निजी बैंकों शेयरों में हुई बिकवाली के कारण बुधवार सेंसेक्स और निफ्टी कमजोरी के साथ बंद हुए।
इससे पहले बाजार में लगातार तीन सत्रों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। आज छोटे-मँझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। जिन सेक्टरों ने बाजार पर सर्वाधिक दबाव डाला उनमें फार्मा, ऑटो, बैंक, ऊर्जा और इन्फ्रा शामिल हैं।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 39,950.46 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 39,974.18 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 39,982.10 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। आखिर में यह 193.65 अंक या 0.48% की कमजोरी के साथ 39,756.81 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,965.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,962.45 पर खुल कर 59.40 अंक या 0.50% की गिरावट के साथ 11,906.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 11,866.35 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 14 शेयरों में मजबूती और 35 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि इसका शेयर सपाट बंद हुआ। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 07 शेयरों में बढ़ोतरी और 23 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्सका भी एक शेयर बिना बदलाव के बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 2.60%, ओएनजीसी में 0.86%, वेदांत में 0.50%, सन फार्मा में 0.47%, टीसीएस में 0.25% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.19% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से यस बैंक में 3.34%, मारुति सुजुकी में 1.79%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.65%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.55%, बजाज ऑटो में 1.38% और इंडसइंड बैंक में 1.23% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,029 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,488 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 162 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.79% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.48% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.79% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.24% की कमजोरी के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)
Add comment