लगातार दो दिन गिरने के बाद बुधवार को कमजोर शुरुआत के बावजूद सत्र के अंत में बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़ोतरी के साथ बंद हुए।
सभी क्षेत्रों के सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें सर्वाधिक बढ़ोतरी धातु, वाहन, फार्मा, आईटी, इन्फ्रा, एफएमसीजी और ऊर्जा में दर्ज की गयी। मगर आज समाप्त हुआ जुलाई महीना बाजार के लिए 2002 के बाद खराब जुलाई रहा, जिसमें सेंसेक्स 4.9% और निफ्टी 6% नीचे फिसला। जानकारों के मुताबिक बजट में अतिरिक्त कर, कमजोर अर्थव्यवस्था और विदेशों निवेशकों द्वारा बिकवाली से बाजार दबाव में रहा।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,397.24 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 37,257.55 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,128.26 के निचले स्तर तक गिरा और अंत में 83.88 अंकों या 0.22% की वृद्धि के साथ 37,481.12 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,085.40 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,034.05 पर खुल कर 32.60 अंक या 0.29% की वृद्धि के साथ 11,118.00 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,999.40 का रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 37 शेयरों में मजबूती और 13 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 22 शेयरों में बढ़ोतरी और 09 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से यस बैंक में 6.04%, इंडसइंड बैंक में 5.32%, टाटा स्टील में 4.15%, हीरो मोटोकॉर्प में 4.0%, सन फार्मा में 3.96% और वेदांत में 2.39% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से ऐक्सिस बैंक में 4.55%, भारती एयरटेल में 2.66%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.23%, एनटीपीसी में 0.71%, मारुति सुजुकी में 0.64% और टेक महिंद्रा में 0.59% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,137 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,155 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 141 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.72% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.34% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.38% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 0.41% की मजबूती आयी। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2019)
Add comment