नकारात्मक वैश्विक रुझानों के बीच गुरुवार को बाजार में सपाट शुरुआत हुई है।
सेंसेक्स हरे निशान में हैं, जबकि निफ्टी सपाट तथा छोटे-मँझोले शेयर सूचकांकों में हल्का बदलाव है। हॉन्ग-कॉन्ग में प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अमेरिका द्वारा पारित कानून पर चीन की नाराजगी से दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गयी। इसका अमेरिकी तथा एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 38,598.99 के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 38,647.44 पर खुला। 9.25 बजे के करीब सेंसेक्स 66.45 अंकों या 0.17% की बढ़ोतरी के साथ 38,665.44 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 11,464.00 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 11,466.30 पर खुल कर 2.50 अंकों या 0.02% की हल्की कमजोरी के साथ 11,461.50 पर है।
दूसरी तरफ छोटे-मॅंझोले सूचकांकों में वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप सपाट और बीएसई स्मॉलकैप में 0.09% की बढ़ोतरी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.04% की गिरावट और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.15% की वृद्धि है। इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 23 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 13 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)
Add comment