कैलेंडर साल 2020 के दूसरे दिन भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही। गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़ोतरी के साथ 41,340.27 पर खुला।
दोपहर बाद बाजार की मजबूती बढ़ी और यह ऊपर की ओर 41,649.29 तक चला गया। आखिरकार सेंसेक्स 320.62 अंकों या 0.78% की तेजी के साथ 41,626.64 पर बंद हुआ। आज एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 12,198.55 पर खुला और आखिरकार 99.70 अंकों या 0.82% की मजबूती के साथ 12,282.20 पर बंद हुआ।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में ऊर्जा, धातु, रियल्टी और कैपिटल गुड्स क्षेत्र के शेयरों ने बाजार की मजबूती को सहारा दिया। दूसरी ओर आईटी क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 35 शेयरों में तेजी और 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती और 09 शेयरों में कमजोरी रही।
आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.23% की मजबूती रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 1.44% की तेजी दर्ज की गयी। आज निफ्टी मिड कैप 50 (Nifty Midcap 50) में 1.81% और निफ्टी स्मॉल कैप 50 (Nifty Smallcap 50) में 1.67% की मजबूती रही। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,743 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 795 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी, जबकि 158 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी परिवर्तन के रहे।
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 4.43%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 3.68% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 2.99% की तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 0.90% और टीसीएस (TCS) में 0.57% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2020)
Add comment