कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों ने नये सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिये।
आज सुबह निफ्टी (Nifty 50) अपने पिछले बंद स्तर 12,352.35 के मुकाबले शानदार मजबूती के साथ 12,430.50 पर खुला। यह निफ्टी का नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि एनएसई निफ्टी कारोबार के पहले आधे घंटे में ही लाल निशान में आ गया। दिन बीतने के साथ बाजार की कमजोरी बढ़ती गयी और आज आखिरकार निफ्टी 127.80 अंकों या 1.03% की गिरावट के साथ 12,224.55 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 41,945.37 के मुकाबले आज सुबह के कारोबार में ही ऊपर की ओर 42,273.87 तक गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। लेकिन यह इस ऊँचाई पर टिक नहीं सका और ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली की वजह से इसमें गिरावट बढ़ने लगी। आखिरकार सेंसेक्स 416.46 अंकों या 0.99% की कमजोरी के साथ 41,528.91 पर बंद हुआ।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें, तो आज के कारोबार में ऊर्जा, बैंकिंग और तेल-गैस क्षेत्र के शेयरों में गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर दूरसंचार, रियल्टी और बिजली क्षेत्र के शेयरों में तेजी रही। आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 16 शेयरों में मजबूती और 34 शेयरों में गिरावट रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 10 शेयरों में तेजी और 20 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों में भी गिरावट का रुख रहा। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.57%, जबकि बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 0.39% की कमजोरी दर्ज की गयी। आज निफ्टी मिड कैप 50 (Nifty Midcap 50) में 0.84% और निफ्टी स्मॉल कैप 50 (Nifty Smallcap 50) में 0.72% की गिरावट दर्ज की गयी। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 931 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,614 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 167 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड (Power Grid) में 3.75%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 1.85% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 0.95% की तेजी रही। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 4.70%, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 3.08% और एनटीपीसी (NTPC) में 2.48% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2020)
Add comment