सोमवार की भारी गिरावट के बाद मंगलवार की सुबह में भारतीय शेयर बाजार ने निचले स्तरों से जबरदस्त वापसी की है।
सुबह 9.56 बजे बीएसई सेंसेक्स लगभग 432 अंक ऊपर 31,822 पर है, हालाँकि इससे पहले यह सुबह के कारोबार में नीचे की ओर 30,745.19 तक चला गया था। निफ्टी 50 इस समय तकरीबन 147 अंकों की मजबूती के साथ 9,344 पर है। इससे पहले इसने आज के कारोबार में 9,016.85 का निचला स्तर छुआ और वहाँ से वापसी कर ली।
निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 42 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि सात शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। यस बैंक में लगभग 30% की जोरदार तेजी है। सन फार्मा में 5.78%, अदानी पोर्ट्स में 5.55%, टाटा स्टील में 5.52%, वेदांता में 4.94% और कोल इंडिया में 4.66% की तेजी है। (शेयर मंथन, 17 मार्च 2020)
Add comment