दो दिनों की लगातार तेजी के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) पिछले बंद स्तर 31,863.08 के मुकाबले आज सुबह गिरावट के साथ 31,426.62 पर खुला और दिन भर लाल निशान में बना रहा। हालाँकि दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स ने वापसी की कोशिश की और सारे नुकसान को लगभग पाटते हुए ऊपर की ओर 31,842.24 तक पहुँच गया, लेकिन फिर से आयी तेज गिरावट की वजह से यह आखिरकार 535.86 अंकों या 1.68% के नुकसान के साथ 31,327.22 पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल आठ शेयरों में आज मजबूती रही, जबकि 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी (Nifty) अपने पिछले बंद स्तर 9,313.90 के मुकाबले आज के कारोबार में 159.50 अंकों या 1.71% की कमजोरी के साथ 9,154.40 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 40 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
निफ्टी के शेयरों की बात करें तो आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 4.00%, ब्रिटानिया (Britannia) में 3.51%, सन फार्मा (Sun Pharma) में 1.69% और सिप्ला (Cipla) में 1.51% की मजबूती रही। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में 8.7%, इन्फ्राटेल (Infratel) में 7.98% और जी इंटरटेनमेंट (ZEEL) में 7.52% की गिरावट रही। इनके अलावा बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) को 6.76%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) को 5.98% और इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) को 5.6% नुकसान उठाना पड़ा। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2020)
Add comment