दोपहर बाद आयी तेजी की बदौलत मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक नये सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद होने में सफल रहे।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 44,119.72 के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 44,435.83 पर खुला। हालाँकि शुरुआती मिनटों में यह लाल निशान में गया जरूर, लेकिन जल्दी ही हरे निशान में लौट आया। इसके बाद इसकी मजबूती बढ़ती गयी और दोपहर बाद यह ऊपर की ओर 44,730.79 तक चला गया। आखिरकार सेंसेक्स 505.72 अंकों या 1.15% की बढ़ोतरी के साथ 44,655.44 पर बंद हुआ, जो बंद भाव के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
आज सेंसेक्स के 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि 10 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा (Sun Pharma) में 5.51%, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 4.37% और ओएनजीसी (ONGC) में 3.82% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 1.40% और नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 1.36% की गिरावट रही।
अपने पिछले बंद स्तर 12,968.95 के मुकाबले आज निफ्टी ऊपर की ओर 13,128.40 तक उछल गया। निफ्टी आज के कारोबार के अंत में 140.10 अंकों या 1.08% की बढ़ोतरी के साथ 13,109.05 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2020)
Add comment