मंगलवार को सर्वकालिक उच्चतम स्तरों पर बंद होने के बाद भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक बुधवार को सपाट बंद हुए।
आज के कारोबार के आखिरी डेढ़ घंटों में निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण सेंसेक्स केवल 37.40 अंकों या 0.08% की कमजोरी के साथ 44,618.04 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स (Sensex) के 22 शेयरों में मजबूती, जबकि आठ शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स के शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) में 4.11%, एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 3.88% और टाइटन कंपनी (Titan Company) में 3.48% की बढ़त देखी गयी। दूसरी ओर कोटक महिन्द्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 3.28% और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में 1.86% की कमजोरी दर्ज की गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 13,109.05 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 4.70 अंकों या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 13,113.75 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2020)
Add comment