कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ऊपर की ओर 45,458.92 तक उछल गया।
इन्ट्रा-डे के लिहाज से यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज के कारोबार के अंत में यह 347.42 अंकों या 0.77% की मजबूती के साथ 45,426.97 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह सेंसेक्स का अब तक का रिकॉर्ड उच्चतम स्तर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर आज हरे निशान में बंद हुए, जबकि 11 शेयर लाल निशान में रहे। आज हिन्दुस्तान यूनिलीवर (HUL) में 3.09%, भारती एयरटेल में 3.05% और एचडीएफसी (HDFC) में 2.54% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया (Nestle India) में 1.49% की कमजोरी रही।
अपने पिछले बंद स्तर 13,258.55 के मुकाबले निफ्टी (Nifty) आज 97.20 अंकों या 0.73% की बढ़ोतरी के साथ 13,355.75 पर बंद हुआ। इससे पहले यह आज ऊपर की ओर 13,366.65 तक चला गया था। इस तरह सेंसेक्स की ही तर्ज पर निफ्टी ने भी आज इन्ट्रा-डे और बंद भाव- दोनों लिहाज से नये सर्वकालिक स्तर बना डाले। आज निफ्टी के 31 शेयरों में तेजी और 19 शेयरों में गिरावट रही। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2020)
Add comment