शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंसेक्स (Sensex) 113 अंक चढ़ा, चार दिनों की गिरावट पर लगा विराम

वैश्विक बाजारों (GLOBAL MARKET) से मिले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालाँकि बाजार की यह मजबूती ज्यादा देर टिक नहीं सकी।

ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली के कारण बाजार लाल निशान में फिसल गया। आज के कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (NIFTY 50) ने 17,379 का ऊपरी स्तर और 17,184 का निचला स्तर छुआ। सेंसेक्स (SENSEX) ने आज के सत्र में 58,337 का ऊपरी स्तर और 57,683 का निचला स्तर छुआ।
अंततः भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक आज लगातार चार दिनों की गिरावट पर रोक लगाते हुए हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 113 अंक या 0.20% चढ़ कर 57,901 और निफ्टी 27 अंक या 0.16% चढ़ कर 17,248 पर बंद हुए। वहीं निफ्टी बैंक (NIFTY Bank) 241 अंक या 0.65% गिर कर 36,549 पर बंद हुआ।
निफ्टी (NIFTY 50) के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 2.65%, इन्फोसिस 2.16%, बीपीसीएल 1.76%, टाइटन 1.47% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.29% बढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा चढ़ने वाले दूसरे शेयरों में एसआरएफ 3.40%, एसबीआई कार्ड्स 2.35%, गोदरेज इंडस्ट्रीज 3.57% और फोसेको इंडिया 6.69% उछल कर बंद हुए। खबरों के कारण आईबी हाउसिंग (IB Housing), स्वान एनर्जी (Swan Energy), गुजरात फ्लोरो (Gujarat Fluoro) और सफायर फूड्स (Sapphire foods) के शेयरों में आज भरपूर हलचल देखने को मिली।
निफ्टी (NIFTY 50) के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को 1.77%, आईसीआईसीआई बैंक 1.48%, हीरो मोटोकॉर्प 1.44%, सिप्ला 1.64% और मारुति सुजुकी 1.55% नीचे आ गये। इसके अलावा टीवीएस मोटर्स 5.71%, टोरेंट पावर 6.78%, आईआईएफएल वेल्थ 8.82% और बीएसई लिमिटेड 5.07% गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2021)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"