कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए।
अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका से बाजार पर दबाव दिखा। इसकी वजह अमेरिका में महंगाई दर 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचना है। अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजारों पर दिखा। भारतीय बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई। मेटल को छोड़ कर सभी इंडेक्स में दबाव देखने को मिला।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 108 करोड़ रुपए की खरीदारी की, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 696 करोड़ रुपए की बिकवाली की।सेंसेक्स (Sensex) 773 अंक या 1.31% गिर कर 58,153, निफ्टी 50 (Nifty 50) 231 अंक या 1.31% गिर कर 17,375 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 494 अंक या 1.27% गिर कर 38,517 पर बंद हुआ।
इस हफ्ते बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। भारतीय बाजार पर वैश्विक बाजारों का असर ज्यादा दिखा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार पर दबाव दिखा। भारतीय रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी से बाजार को मजबूती देखने को मिली। इस हफ्ते निफ्टी (50) में करीब 0.9% की गिरावट रही, वहीं सेंसेक्स (Sensex) भी 0.9% नुकसान के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 0.8% की कमजोरी देखी गई। निफ्टी मेटल 3% मजबूत, वहीं निफ्टी रियल्टी 2.5% और निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) 2.2% नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी आईटी (IT) 2% और निफ्टी ऑटो 0.2% गिर कर बंद हुए।
इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 4.7%, टाटा कंज्यूमर 4.5%, लार्सन एंड टूब्रो 4% और टीसीएस (TCS) 3.3% गिर कर बंद हुए। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 6.4% और कोल इंडिया 3.8% चढ़ कर बंद हुए। वहीं इस हफ्ते मिडकैप के चढ़ने वाले शेयरों में जीएनएफसी (GNFC) 24%, इंटर ग्लोबल एविएशन (इंडिगो) 15%,पॉलीप्लेक्स 10% तक चढ़े। इस हफ्ते मिडकैप के गिरने वाले शेयरों में सोलारा एक्टिव 35%, जीई पावर 26% और टोरेंट पावर 15% तक गिर कर बंद हुए। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2022)
Add comment