शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में निचले स्तरों से शानदार सुधार, निफ्टी 96, सेंसेक्स 277 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। सभी वैश्विक बाजारों में गिरावट देखी गई। अमेरिका में जनवरी महीने के महंगाई आंकड़े ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया।

 जनवरी में महंगाई दर 3.1% पर आया जो कि अनुमान से अधिक है। इसके कारण 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.3% के पार चला गया। अमेरिकी बाजार में एक साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। महंगाई के आंकड़ों के कारण डाओ जोंस 525 अंक गिरकर बंद हुआ। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली से नैस्डैक में 1.8% की गिरावट देखी गई। नैस्डैक 286 अंक गिर कर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में 1% तक की गिरावट देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार गिरावट के साथ खुले।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,810 का निचला स्तर छुआ,वहीं 71,938 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,530 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,871 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,861 का निचला स्तर छुआ वहीं 46,170 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.37% या 268 अंक चढ़ कर 71,823 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.45% या 97 अंक चढ़ कर 21,840 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.89% या 406 अंक चढ़ कर 45,908 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 1000 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 1050 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 6.5% तक की तेजी रही। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 4% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ओएनजीसी (ONGC) 3.55% तक उछला। वहीं कोल इंडिया 3% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा रहा जिसमें 2.6% तक की कमजोरी देखी गई। वहीं सिप्ला के शेयर में 2.3% तक का नुकसान देखने को मिला। सन फार्मा का शेयर 1.6% और डॉ रेड्डीज 1.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार में एमटीएनएल (MTNL) का शेयर फोकस में रहा और 10% के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। कैबिनेट सचिव की कंपनी के जमीन के मोनेटाइजेशन मसल पर बैठक की खबर से शेयर में तेजी दिखी। वहीं अच्छे नतीजों से नालको (NALCO) का शेयर 10.3% तक चढ़ कर बंद हुआ। पेटीएम पर प्रवर्तन निदेशालय की जांच शुरू होने से शेयर 10% के निचले सर्किट पर गिर कर बंद हुआ। वहीं एमटीएआर (MTAR) टेक में भी 10% तक की कमजोरी देखी गई।

आज तीन नई कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। राशि पेरिफेरल्स 3%, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक -11% और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक 5.5% कमजोरी के साथ बंद हुआ।आज के कारोबार में जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 20%, ज्योति लैब 11.4% चढ़ कर बंद हुआ। एमआरपीएल (MRPL) के शेयर में भी 11% की तेजी देखने को मिली। आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 10% की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में एंटोनी वेस्ट हैंडलिंग 10%, जीनस पावर 10%, आईजी पेट्रो 7.3% और सन फार्मा एडवांस 5% के नुकसान के साथ बंद हुआ। 

(शेयर मंथन, 14 फरवरी, 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"