वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। एक दिन की गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
डाओ जोंस 150 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। IT शेयरों में में शानदार कारोबार देखने को मिला और नैस्डैक 1.3% उछलकर बंद हुआ। यूरोप में 0.75% तक की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।
कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 70,644 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,165 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,795 का निचला स्तर छुआ वहीं 21,954 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,590 का स्तर छुआ वहीं 46,298 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.32% या 227 अंक चढ़ कर 72,050 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.32% या 71 अंक चढ़ कर 21,911 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.68% या 311 अंक चढ़ कर 46,219 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 110 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 400 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 620 अंक सुधरा।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 4.7% तक की तेजी रही। वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 2.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ओएनजीसी (ONGC) 3.3 तक उछला। वहीं एनटीपीसी (NTPC) में 3% की तेजी रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक रहा जिसमें 2.2 तक की कमजोरी देखी गई। बैंक पर मैक्स लाइफ अधिग्रहण मामले में करीब 5000 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के आरोप के कारण शेयर पर दबाव दिखा। वहीं एफएमसीजी (FMCG) के शेयरों में दबाव दिखा। आईटीसी (ITC) 2% और एचयूएल (HUL) 1.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं अपोलो हॉस्पिटल में भी करीब 2% तक का नुकसान देखने को मिला।
आज के कारोबार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर फोकस में रहा जिसमें दमदार नतीजों और मैनजमेंट के बेहतर गाइडेंस से शेयर 6.5% तक चढ़ कर बंद हुआ। ब्रोकरेज ने भी शेयर के लक्ष्य में बढ़ोतरी की। इसके अलावा वेदांता में करीब 2.2% इक्विटी से शेयर में 4.3% की तेजी दिखी। इसके अलावा जन स्मॉल फाइनेंस बैंक में 16% का शानदार उछाल देखने को मिला। आपको बता दें कि यह शेयर हाल ही में शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की है। वहीं अच्छे नतीजों से इंसेक्टिसाइड इंडिया में 6.7% की बढ़त देखने को मिली।
वहीं आज के कारोबार में नतीजों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन देखने को मिला। इसमें एनएमडीसी 4.8%, जीएसपीएल 5.5% तक चढ़ कर बंद हुआ । वहीं नारायणा ह्रद्यालय में 4.5% की गिरावट देखने को मिली। दमदार नतीजों से एचपीएल इलेक्ट्रिक में 10% का शानदार उछाल देखा गया। इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें एमआरपीए (MRPL) 20%, एनएमडीसी स्टील 11%, गुजरात पीपावाव 9.8% और आयनॉक्स इंडिया 11% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर 5%, रेनबो चिल्ड्रेन 3.3%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.5% और ज्योति लैब 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
(शेयर मंथन, 15 फरवरी, 2024)
Add comment