शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में लगातार चौथे दिन तेजी, निफ्टी 129, सेंसेक्स 376 अंक चढ़कर बंद

वैश्विक बाजारों से से मजबूत संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस करीब 350 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 IT शेयरों में दबाव देखने को मिला। जनवरी रिटेल बिक्री अनुमान से खराब रही। यूरोप के बाजारों में 0.50.1% तक की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी 22,000 के पार खुला।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,218 का निचला स्तर छुआ,वहीं 72,545 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,969 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,068 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46,264 का स्तर छुआ वहीं 46,693 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.52% या 376 अंक चढ़ कर 72,427 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.59% या 130 अंक चढ़ कर 22,041 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.36% या 166 अंक चढ़ कर 46,385 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो रहा जिसमें 5% तक की तेजी रही। वहीं ब्रोकरेज हाउसेज की ओर से लक्ष्य बढ़ाए जाने से शेयर 4% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एसबीआई (SBI) लाइफ 3.8% तक उछला। वहीं अदाणी पोर्ट्स में 3.1% की तेजी रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड रहा जिसमें 2.2% तक की कमजोरी देखी गई। ओएनजीसी (ONGC) 1%, एसबीआई (SBI) 1% और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में रेन इंडस्ट्रीज का शेयर फोकस में रहा और 11% तक चढ़ कर बंद हुआ। स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह की ओर से Busy Bee के साथ मिलकर (Go First) के लिए बोली जमा करने की खबर से शेयर में 10% तक तेजी दिखी। वहीं मैनेजमेंट की ओर से बेहतर गाइडेंस और जल्द कैश फ्लो में सुधार की उम्मीद से ग्लेनमार्क फार्मा में 8% तक का शानदरा उछाल देखने को मिला। इसके अलावा कमजोर नतीजों से गुजरात गैस में 6% तक की कमजोरी दिखी।

इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें नैटको फार्मा 17%, न्यू इंडिया एश्योरेंस 15%, जीआईसी (GIC) 10% और नए सीईओ की नियुक्ति की खबर से फेडरल बैंक 5.1% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें सांदूर मैंगनीज 7.4%, ईआईएच 4%, ल्यूमैक्स ऑटो 3.8% और आदित्य बिड़ला 3.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 16 फरवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"