शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखा गया। अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच मिलाजुला एक्शन रहा। 300 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 50 अंक चढ़कर बंद हुआ।

 आखिरी घंटे में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। निचले स्तर से डाओ जोंस 275 अंक सुधरकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ। नैस्डैक पर हल्की गिरावट देखने को मिली। यूएस फेड बैठक के मिनट्स जारी हुए। ब्याज दरों में कटौती को लेकर जल्दबाजी नहीं किए जाने की बात कही गई। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। कारोबारी घंटे के ज्यादातर समय में उतार-चढ़ाव देखा गया। हालाकि कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। निफ्टी ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी पहली बार 22,250 के पार निकला।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 72,081 का निचला स्तर छुआ,वहीं 73,256 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,875 का निचला स्तर छुआ वहीं 22,252 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46,427 का स्तर छुआ वहीं 47,024 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.74% या 535 अंक चढ़ कर 73,158 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.74% या 162 अंक चढ़ कर 22,217 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.21% या 100 अंक गिर कर 46,920 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 350 अंक सुधरा। सेंसेक्स में निचले स्तर से करीब 1100 अंकों का सुधार देखा गया। वहीं निफ्टी बैंक में 500 अंकों का सुधार रहा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऑटो शेयर रहे जिसमें बजाज ऑटो 3.2%, आयशर मोटर्स 3% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3% तक की तेजी रही। वहीं एचसीएल टेक में 3.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक रहा जिसमें 2% तक की कमजोरी देखी गई। एचडीएफसी (HDFC) बैंक में दबाव दिखा और शेयर 1.4% गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं बीपीसीएल (BPCL) 1.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा कोटक बैंक 1.2% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें ज्यादातर स्पेस कारोबार से जुड़े रहने वाले थे।कल कैबिनेट से स्पेस कारोबार के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश यानी एफडीआई (FDI) नियमों में संशोधन को मंजूरी दी थी। इस फैसले से एमटीएआर (MTAR) 6% और मिस्र धातु में 9.5% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं साउथ इंडियन बैंक के राइट्स इश्यू की खबर से शेयर 10% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं Grauer & Weil India के बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर 26 फरवरी को बोर्ड बैठक की खबर से शेयर में 14.3% तक का शानदार उछाल दिखा।
वहीं कुछ चुनिंदा शेयरों में ब्रोकरेज हाउस की ओर से रेटिंग में बदलाव का असर दिखा। ग्रेफाइट इंडिया 12% और एचईजी (HEG) 7% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा दमदार नतीजों से एबीबी इंडिया में लगातार दूसरे दिन 6% तक की तेजी दिखी और शेयर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में जिनमें बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें बीएफ यूटिलिटीज 11.5%, टाटा इन्वेस्टमेंट 7.6%, एनसीसी (NCC) 6.4% और इंडियन होटल्स 4.11% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

इसके अलावा जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें जीआर इन्फ्रा 7.2%, कमिंस इंडिया 6%, थर्मैक्स 5.2% और गॉडफ्रे फिलिप्स 5.2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी दिखी उसमें जिंदल वर्ल्डवाइड 4.4%, जीएसके फार्मा 3.8%, सन फार्मा एडवांस्ड (SPARC) 3.4% और जेबीएम ऑटो में 3.3% तक की कमजोरी दिखी।

(शेयर मंथन, 22 फरवरी, 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"