शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार ने फिर बनाया रिकॉर्ड, निफ्टी 27, सेंसेक्स 66 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों में तेजी का ट्रेंड बना हुआ है। जापान का निक्केई (Nikkei) पहली बार 40,000 के पार निकला है। साल 2024 में अभी तक Nikkei में 20% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

 पिछले 1 साल में Nikkei 40% से ज्यादा ऊपर गया है। अमेरिकी बाजारों की दमदार रैली बरकरार है। नवंबर 2021 के बाद नैस्डैक ने नया रिकॉर्ड बनाया। S&P 500 पहली बार 5100 के पार गया है। जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ जोंस में -0.1% की गिरावट, S&P 500 में 1% बढ़त और नैस्डैक में 1.7% की बढ़त रही। इस हफ्ते के अहम इवेंट्स में अमेरिका में फरवरी महीने के रोजगार के आंकड़े आएंगे। यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल अमेरिकी कांग्रेस में बयान देंगे। ECB यानी यूरोपियन सेंट्रल बैंक की पॉलिसी आएगी। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत रही। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 73,747 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,990 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,358 का निचला स्तर तो 22,441 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,191 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,529 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.09% या 66 अंक चढ़ कर 73,872 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.12% या 27 अंक चढ़ कर 22, 405 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.34% या 158 अंक चढ़ कर 47,456 पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में पावर शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) रहा जिसमें 3.7% की तेजी रही। वहीं इंश्योरेंस शेयरों में तेजी रही और HDFC Life 2.8% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। ओएनजीसी (ONGC) 2.7% और बीपीसीएल (BPCL) 2.7% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स रहा जिसमें 2.8% तक के नुकसान देखने को मिला। जेएस डब्लू स्टील 2.5%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2% और (SBI Life) एसबीआई लाइफ 1.8% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहा उसमें भेल (BHEL) रहा, एनटीपीसी (NTPC) की ओर ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर 12% तक चढ़ कर बंद हुआ। हालाकि बांद में कंपनी ने सफाई दी कि कंपनी एनटीपीसी की ओर से मंगाए गए टेंडर में बोली जामा की थी, हालाकि उसे अभी तक कोई ऑर्डर नहीं मिला है। फेडबैंक फाइनेंशियल में 3%, गल्फ ऑयल का शेयर 6.7% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं फरवरी महीने में मैंगनीज ओर के शानदार उत्पादन से शेयर में 7% तक की तेजी देखने को मिली।

वहीं जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें त्रिवेणी इंजीनियरिंग 7.5%, केईआई इंडस्ट्रीज 6.2%, ऑयल इंडिया 5.6% और टाटा कम्यूनिकेशंस 3.6% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में कमजोरी देखने को मिली उसमें ग्लोबल हेल्थ 4.2%, त्रिवेणी टर्बाइन 3.9%, रेन इंडस्ट्रीज 3.5% और रेलटेल कॉरपोरेशन 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं रेलवे शेयरों में आज भारी दबाव देखने को मिला। रेल विकास निगम लिमिटेड 3.35%, RITES (राइट्स) 3.35%, इरकॉन 1.40% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 04 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"