शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में मिला-जुला कारोबार, सेंसेक्स, निफ्टी की 4 दिनों की तेजी पर विराम

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। रिकॉर्ड तेजी के बाद अमेरिकी बाजारों में हल्की गिरावट रही।

 150 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच 100 अंक फिसलकर डाओ जोंस बंद हुआ। IT शेयरों में नरमी से नैस्डैक पर 0.4% या 67 अंकों की गिरावट दिखी। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 73,412 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,915 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,269 का निचला स्तर तो 22,417 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,197 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,338 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.26% या 195 अंक गिर कर 73,677 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.22% या 49 अंक गिर कर 22, 356 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.26% या 125 अंक चढ़ कर 47,581 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 260 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 380 अंक सुधरा।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस रहा जिसमें 4% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं बजाज फिनसर्व में भी 4% की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा नेस्ले 2% और सीएलएसए की ओर आईटी सेक्टर को डाउनग्रेड किए जाने से इन्फोसिस 2% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स रहा जिसमें 3.6% की तेजी रही। कंपनी ने अपने पैसेंजर और कमर्शियल व्हीकल कारोबार को डीमर्ज करने का फैसला लिया है। वहीं भारती एयरटेल 3.1% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। बजाज ऑटो 1.8% और ओएनजीसी (ONGC) 1.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। 

आज दो कंपनियों ने शेयर बाजार में अपनी नई पारी का आगाज किया। इसमें Exicom Tele 58% और प्लैटिनम इंडस्ट्रीज 30% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। BSE पर Exicom Tele 85.92% प्रीमियम तो NSE पर 86.62% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। वहीं प्लैटिनम इंडस्ट्रीज बीएसई पर 33.33% और एनएसई पर 31.58% प्रीमियम पर लिस्ट हुई। वहीं ब्लूमबर्ग के इमर्जिंग मार्केच के बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने के फैसले पीएनबी गिल्ट्स में 10% की तेजी दिखी। वहीं आरबीआई (RBI) की ओर से आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर गोल्ड लोन बांटने पर रोक लगाने से शेयर 20% के निचले सर्किट पर बंद हुआ। 

 

वहीं जिन शेयरों में कमजोरी देखने को मिली उसमें आरबीएल (RBL) बैंक 6.5%, ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स 6%, आवास फाइनेंशियर्स 5.2% और पीरामल एंटरप्राइजेज 3.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें इंडियन ओवरसीज बैंक 10%, बालाजी अमाइन्स 10%, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड 8.4% तक की तेजी दिखी। आपको बता दें कि कंपनी की ओर से इस्तेमाल की चीज (CHEESE) को एफएसएसएआई यानी FSSAI यानी फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 100% सही माना है। वहीं इंफीबीम एवेन्यू 6% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 05 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"