शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में कमजोरी बढ़ी। डाओ जोंस में 400 अंकों की गिरावट रही, वहीं नैस्डैक भी 1.65% टूटा।

चौतरफा बिकवाली से S&P 500 और रसल 2000 भी 1% फिसले। फेड चेयरमैन के बयान पर नजर रहेगी। आज और कल जेरोम पॉवेल US कांग्रेस में बयान देंगे। महंगाई और मजबूत अर्थव्यवस्था का ट्रेंड बना हुआ है। यूरोप के बाजारों में मिला जुला कारोबार रहा । गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 73,321 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,151 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,224 का निचला स्तर तो 22,497 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,442 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,161 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.55% या 409 अंक चढ़ कर 74,086 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.53% या 118 अंक चढ़ कर 22,474 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.81% या 384 अंक चढ़ कर 47,965 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 250 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 765 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 520 अंक सुधरा। निफ्टी स्मॉलकैप में आज करीब 2% की गिरावट देखने को मिली। वहीं मिडकैप निचले स्तर से सुधरने के बाद भी करीब 0.5% गिर कर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में कोटक बैंक रहा जिसमें 2.6% तक की तेजी देखने को मिली। वहीं बजाज ऑटो में भी 2.4% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक 2.2% और भारती एयरटेल 2.2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 2.3% की कमजोरी रही। वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट में 2% तक का नुकसान देखने को मिला। एनटीपीसी (NTPC) 1.8% और ओएनजीसी (ONGC) 1.3% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईआईएफएल (IIFL) फाइनेंस रहा जिसमें 20% तक की कमजोरी रही। वहीं सिटी की ओर से महानगर गैस की रेटिंग डाउनग्रेड किए जाने से शेयर में 16% तक की भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं जेएम फाइनेंशियल पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से किए गए कार्रवाई का असर शेयर पर देखने को मिला। आरबीआई ने शेयर, डिबेंचर्स के बदले कर्ज देने पर रोक लगाई है। बाजार के आखिरी घंट में कंपनी की ओर से सफाई आने के बाद शेयर में गिरावट थोड़ी थमी , लेकिन 11% गिर कर बंद हुआ। वहीं कैपरी ग्लोबल में भी 15% की भारी गिराव देखने को मिली।

वहीं जिन शेयरों में कमजोरी देखने को मिली उसमें एलऐंडटी फाइनेंस 7%, मणप्पुरम फाइनेंस 6.7%, आईजीएल (IGL) 6% और आदित्य बिड़ला कैपिटल 6% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें टाटा केमिकल रहा 13%, टाटा इन्वेस्टमेंट 5%, टीमलीज सर्विसेज 5% तक की तेजी दिखी। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज 5% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 06 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"