शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट, निफ्टी 161, सेंसेक्स 617 अंक गिरकर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। गुरुवार की रिकॉर्ड तेजी के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। 

 गुरुवार को डाओ जोंस 130 अंक उछलने के बाद शुक्रवार को 70 अंक फिसलकर बंद हुआ। वहीं गुरुवार को नैस्डैक में 1.5% का उछाल दिखा तो वहीं शुक्रवार को 1.2% गिर कर बंद हुआ। अक्टूबर 2023 के बाद अमेरिकी बाजार के लिए सबसे खराब हफ्ता साबित हुआ। फरवरी में अनुमान से ज्यादा नौकरियां जोड़ी गईं। इस हफ्ते अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आएंगे। वहीं पीपीआई और रिटेल बिक्री के आंकड़े भी आएंगे। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार रिकॉर्ड शुरुआत हुई, हालाकि बाजार खुलते ही लाल निशान में फिसल गया। कारोबारी घंटे बढ़ने के साथ बाजार में गिरावट गहराती चली गई और आखिर में बाजार दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 73,434 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,187 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,307 का निचला स्तर तो 22,526 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 1 अंक की बढ़त के साथ नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,231 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,854 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.83% या 617 अंक गिर कर 73,503 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.72% या 161 अंक गिर कर 22,333 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1.06% या 508 अंक गिर कर 47,328 पर बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील रहा जिसमें 2.4% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं बजाज ऑटो में भी 2.5% का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा टाटा कंज्यूमर 3.2% और पावर ग्रिड 2.6% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल रहा शेयर 2.5% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नेस्ले में 1.75% तक की बढ़त देखने को मिली। इंश्योरेंस के अच्छे आंकड़ों से एसबीआई लाइफ 1.5% और सिप्ला 1.35% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गेल रहा जिसमें 3% का नुकसान रहा। वहीं सिंगापुर आयरन ओर फ्यूचर्स पर के दाम में 7% से ज्यादा की गिरावट से एनएमडीसी (NMDC) का शेयर 4.2% तक गिर कर बंद हुआ। वहीं जेएम फाइनेंशियल में भी 10% तक की भारी गिरावट देखने को मिली। वहीं सरकार की एनएलसी इंडिया में ओएफएस के जरिए हिस्सा बिक्री से 7% तक की तेजी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें गॉडफ्रे फिलिप्स रहा जिसमें 10% तक की मजबूती रही। वहीं नारायण ह्रद्यालय में 8.6%, केईसी इंटरनेशनल 8% और आईकेआईओ लाइटिंग में 7% की तेजी रही। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें टाटा केमिकल 10.7%, आईआईएफएल फाइनेंस 7.2%, एमआरपीएल 6.5% और एनबीसीसी इंडिया 5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"