शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में शानदार तेजी,निफ्टी 149, सेंसेक्स 335 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस पर 250 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।

 आखिर में 40 अंक चढ़कर बंद हुआ। डाओ जोंस में ऊपरी स्तर से 160 अंकों की गिरावट रही। IT शेयरों में कमजोरी से नैस्डैक 0.54% लुढ़का। नैस्डैक कल 90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। यूरोप में भी मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 80 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि बाद में बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। बैंकिंग सेक्टर को छोड़ दें तो स्मॉलकैप और मिडकैप में बढ़िया उछाल देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 72,497 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,364 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,917 का निचला स्तर तो 22,204 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,565 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,231 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.46% या 335 अंक चढ़ कर 73,097 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.68% या 149 अंक चढ़ कर 22,147 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.41% या 191 अंक गिर कर 46,790 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में 3.5% की तेजी देखने को मिली। स्मॉलकैप में 25 फरवरी 2024 के बाद स्मॉल कैप में तेजी दिखी। वहीं निफ्टी मिडकैप में 2% या 930 अंकों का उछाल दिखा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज रहा जिसमें 6% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं अदाणी पोर्ट में 4.4% तक की बढ़त देखने को मिली। हिन्डाल्को 3.5% और हीरो मोटोकॉर्प 3.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक रहा जिसमें 2.2% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं इंडसइंड बैंक में 1.90% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं बजाज फाइनेंस में 1.11% और जेएस डब्लू स्टील 1% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जेबीएम ऑटो रहा जिसमें 9.5% तक की तेजी रही, वहीं IPCA लैब में 4.6% की बढ़त रही। जोमैटो में 3% तो प्रेस्टिज एस्टेट में 4% की कमजोरी देखने को मिली। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें BLS इंटरनेशनल 19%, आईटीआई लिमिटेड 18.5%, एसजेवीएन (SJVN) 17.3% और एनसीसी (NCC) में 13.4% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें इंडिया पेस्टिसाइड्स 9.2%, टाटा इन्वेस्टमेंट 5% और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज 5% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 14 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"