वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। भारी उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजारों में कमजोरी रही।
डाओ जोंस पर 340 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 140 अंक फिसलकर बंद हुआ। डाओ जोंस 3 दिनों की एकतरफा तेजी के गिरकर बंद हुआ, तो नैस्डैक लगातार दूसरे दिन 50 अंक नीचे बंद हुआ। अनुमान से ज्यादा महंगाई का असर बाजार पर देखने को मिला। फरवरी में PPI डाटा 1.6% आया जबकि अनुमान 1.1% का था। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की करीब 130 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।
सेंसेक्स ने 72,485 का निचला स्तर तो 72,998 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,932 का निचला स्तर तो 22,121 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,310 का निचला स्तर तो 46,802 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.62% या 454 अंक गिर कर 72,643 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.56% या 123 अंक गिर कर 22,023 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 0.42% या 196 अंक गिर कर 46,594 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर 90 अंक सुधरा।, सेंसेक्स निचले स्तर से 160 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 300 अंक सुधरा।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) 4%, एमऐंडएम (M&M) 4.70%, कोल इंडिया 3% और टाटा मोटर्स 2.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एचडीएफसी लाइफ 1.7%, बजाज फाइनेंस 2%, भारती एयरटेल 2.2% और यूपीएल (UPL) 3% तक चढ़ कर बंद हुए।
आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एचपीसीएल (HPCL) रहा जिसमें 9% तक की गिरावट देखने को मिली। सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। वहीं रिलैक्सो फुटवियर में 14% तक की तेजी देखी गई। वहीं केएसबी लिमिटेड के शेयर में ऑर्डर मिलने के कारण 5.4% तक की मजबूती देखने को मिली।
वहीं महाराष्ट्र सरकार से ऑर्डर मिलने से एलऐंडटी टेक 3% तक चढ़ कर बंद हुआ। जिन शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली उसमें गुजरात पीपावाव 14%, साउथ इंडियन बैंक 11%, कोचीन शिपयार्ड 11% और पैसालो डिजिटल 10% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं कमजोरी वाले शेयरों में क्विक हील टेक्नोलॉजी रहा जिसमें 6% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं टीटागढ़ रेल सिस्टम में 6% तक नुकसान देखने को मिला। अपोलो टायर्स 5.8% और आईटीआई लिमिटेड 5.7% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 15 मार्च, 2024)
Add comment