शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव,निफ्टी 32, सेंसेक्स 105 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार दूसरे दिन कमजोरी देखने को मिली।

 शुक्रवार को डाओ जोंस में 200 अंकों की गिरावट रही। IT शेयरों में कमजोरी से नैस्डैक 1% लुढ़का। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 80 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में आज दिन भर उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 72,314 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,986 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,917 का निचला स्तर तो 22,124 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,022 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,739 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.14% या 105 अंक चढ़ कर 72,748 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.15% या 32 अंक चढ़ कर 22,056 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.04% या 18 अंक गिर कर 46,576 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 140 अंक संभलकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 430 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक में भी करीब 550 अंक का सुधार देखने को मिला।
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं आईटी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील रहा जिसमें 6% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं जेएस डब्लू स्टील में 3.2% तक की बढ़त देखने को मिली। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3.2% और टाटा मोटर्स 2.9% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर्स रहा जिसमें 2.1% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं यूपीएल (UPL) में 2% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं इन्फोसिस में 1.85% और टीसीएस (TCS) में 1.70% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में अनूप इंजीनियरिंग रहा रहा जिसमें 14% तक की तेजी रही। 20 मार्च को बोनस शेयर जारी करने पर बोर्ड बैठक है। वहीं मैक्रोटेक डेवलपर्स में 12% की बढ़त रही। थर्मैक्स में भी 6.5% की मजबूती रही। हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी जुनिपर होटल्स के शेयर पर नतीजों का असर दिखा और 0.11% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें वी-मार्ट रिटेल 9%, आंध्रा पेट्रो 7%, गॉडफ्रे फिलिप्स 6.60% और जीएम ब्रुवरीज में 5.9% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें कोफोर्ज रहा जिसने क्यूआपी (QIP) के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है जो बाजार को पसंद नहीं आई और शेयर 7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं टाटा इन्वेस्टमेंट में 5% का नुकसान देखा गया। अदाणी टोटल गैस 5% और निप्पॉन लाइफ भी 4.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

 (शेयर मंथन, 18 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"