शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में शानदार तेजी,निफ्टी 173,सेंसेक्स 539 अंक चढ़ कर बंद

फेड पॉलिसी के दम पर अमेरिकी बाजार में तीसरे दिन बड़ी तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 400 अंक उछलकर रिकॉर्ड बनाया। S&P 500 पर भी नया रिकॉर्ड बना।

 नैस्डैक में 1.25% की तेजी रही। अमेरिकी फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यूएस फेड ने 2024 में 3 रेट कट की गाइडेंस को बरकरार रखा है। मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बावजूद कटौती की गाइडेंस बरकरार रखी है। कुल मिलाकर महंगाई में गिरावट के संकेत दिख रहे हैं। महंगाई को 2% पर लाने के लक्ष्य पर यूएस फेड का पूरा फोकस है। जापान का बाजार निक्केई ने भी नया रिकॉर्ड बनाया। यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 170 अंकों की मजबूती के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले।

सेंसेक्स ने 72,416 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,882 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,941 का निचला स्तर तो 22,081 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,570 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,990 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.75% या 539 अंक चढ़ कर 72,641 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.79% या 173 अंक चढ़ कर 22,012 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.81% या 374 अंक चढ़ कर 46,685 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में 362 अंकों की तेजी रही, वहीं निफ्टी मिडकैप में 1125 अंकों की शानदार बढ़त देखी गई।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) रहा जिसमें 4% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं बीपीसीएल (BPCL) में 3.8% तक की बढ़त रही। पावर ग्रिड में 3.5% और टाटा स्टील 3.2% तक की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल रहा जिसमें 0.60% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) में 0.55% , मारुति सुजुकी 0.24% और ओएनजीसी (ONGC) 0.34% तक की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में भेल (BHEL) रहा जिसमें 6% तक की तेजी रही। वहीं सेल (SAIL) में 4.2% की बढ़त रही। शेयर बाजार में आज अपनी पारी की शुरुआत करने वाली Krystal Integrated यानी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड करीब 10% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। हालाकि बाजार बंद होने तक मजबूती गायब हो गई । इसके अलावा BSE में 11.3% का शानदार उछाल रहा। IRB Infra में भी 11.3% तक की मजबूती देखने को मिली। डीमार्ट यानी एवेन्यू सुपरमार्ट भी 2.6% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।
जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें पैसालो डिजिटल रहा जिसमें 6% तक की कमजोरी दिखी। वहीं मेट्रो ब्रांड्स 4%, Waaree Renewable 3.6% और रेनबो चिलड्रेन में 3.5% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें इंजीनियर्स इंडिया रहा जिसमें 12.4% तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं शोभा लिमिटेड में 12% की बढ़त देखने को मिली। ईमुद्रा (eMudhra) 11.3% और एक्शन कंस्ट्रक्शन 10% तक चढ़ कर बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 21 मार्च,2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"