शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी गिरावट, निफ्टी 234, सेंसेक्स 793 अंक गिर कर बंद

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेज गिरावट देखने को मिली। अनुमान से ज्यादा महंगाई दर आने से बाजार पर दबाव देखने को मिला।

 वहीं मार्च का PPI यानी प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स भी अनुमान से कम रहा। कल यानी गुरुवार को निचले स्तरों से सुधार देखने को मिला। दो दिन में डाओ में 425 अंकों की गिरावट रही। वहीं नैस्डैक में 135 अंकों की बढ़त देखी गई। यूरोप के बाजार में कमजोरी देखी गई। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की गिरावट के साथ खुले।

सेंसेक्स ने 74,189 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,952 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,504 का निचला स्तर तो 22,726 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 48,477 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,882 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.06% या 793 अंक गिर कर 74,245 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.03% या 234 अंक गिर कर 22,519 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.86% या 422 अंक गिर कर 48,564 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने भी आज रिकॉर्ड स्तर छुआ, हालाकि बाजार बंद होने के समय दबाव दिखा और आखिर में 273 अंक गिर कर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा रहा जिसमें 4% तक की गिरावट देखने को मिली। वहीं मारुति सुजुकी भी 3.30% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। पावर ग्रिड 2.50% और टाइटन में 2.40% तक की कमजोरी देखी गई। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डिवीज लैब रहा जिसमें 1% तक की तेजी दिखी। वहीं टाटा कंज्यूमर के शेयर में 0.66% की मामूली बढ़त देखी गई। वहीं बजाज ऑटो 0.55% और टाटा मोटर्स 0.52% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एंटेरो हेल्थकेयर(ENTERO HEALTHCARE) रहा जिसमें 18.5% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं CAMS यानी कैम्स में भी 2.3% तक की तेजी देखी गई। रक्षा मंत्रालय से 65,000 करोड़ रुपये के एलसीए (LCA) फाइटर जेट के लिए जारी टेंडर होने के बाद हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर में 2% तक की तेजी देखी गई। वहीं वोडाफोन के एफपीओ (FPO) के जरिए फंड जुटाने की खबर से शेयर में 0.80% तक की बढ़त देखी गई।

जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें पूर्वांकरा रहा जिसमें 10% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं हिन्दुस्तान जिंक भी 8% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं सीडीएसएल (CDSL)का शेयर 6.60% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। KEI इंडस्ट्रीज भी 5% की तेजी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें पीबी फिनटेक रहा जिसमें 5% की कमजोरी देखी गई। वहीं स्पार्क (SPARC) में 5% तक का नुकसान देखने को मिला। पेज इंडस्ट्रीज 4.44% और इंटरग्लोब एविएशन में 3.1% तक की कमजोरी रही।

(शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"