शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

वैश्विक बाजार से खराब संकेत देखने को मिले। स्काई न्यूज अरेबिया के मुताबिक सुबह में ईरान के कुछ इलाकों में इजरायल की ओर जवाबी कार्रवाई की खबर से एशियाई बाजार के साथ-साथ डाओ फ्यूचर्स में भारी गिरावट देखने को मिली।

 हालाकि ईरान की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इजरायल ने तीन ड्रोन से हमला किया था जिसे ईरान के सक्रिय एयर डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही मार गिराया। अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस पर 400 अंकों के दायरे के बीच कारोबार हुआ और आखिर में 20 अंक ऊपर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक और एसऐंडपी पर भी दबाव देखने को मिला। इसके अलावा फेड के सदस्यों की ओर से दरों में फिलहाल कटौती की संभावना से भी अमेरिकी बाजार पर दबाव दिखा। बाद में स्थिति स्पष्ट होने से बाजार में शानदार सुधार देखने को मिला और बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुले। शुरुआती घंटों में बाजार में भारी गिरावट रही। लेकिन ईरान-इजरायल के बीच तनाव से जुड़ी खबरों पर स्पष्टता आने से बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार दिखा।

सेंसेक्स ने 71,816 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 73,210 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,777 का निचला स्तर तो 22,179 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,579 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,669 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.83% या 599 अंक चढ़ कर 73,088 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.69% या 152 अंक चढ़ कर 22,147 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 1.07% या 505 अंक चढ़ कर 47,574 पर बंद हुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 350 अंकों का सुधार देखने को मिला। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 1300 अंक सुधरा। वहीं निफ्टी बैंक में निफ्टी बैंक में निचले स्तर से 1000 अंकों का सुधार दिखा। वहीं निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 3.3%,महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 3%, जेएस डब्लू स्टील 2.50% और HDFC बैंक में 2.30% की बढ़त देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 2.2%, HCL टेक 1.20%, लार्सन ऐंड टूब्रो 0.80% और टीसीएस (TCS) 0.90% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

वहीं आज के शेयरों में फोकस में रहने वाले शेयरों में एलेकॉन इंजीनियरिंग में 9% की तेजी देखी गई। वहीं ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस में भी 5% की बढ़त देखने को मिली। प्रीमियर एक्सप्लोसिव के फंड जुटाने के साथ शेयर विभाजन से शेयर 3.3% चढ़ा जबकि कमजोर नतीजों से हिन्दुस्तान जिंक में 1.80% तक की कमजोरी देखने को मिली। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें सोलारा एक्टिव फार्मा रहा जिसमें 17% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं फोर्स मोटर्स में 16% तक की मजबूती देखने को मिली। TVS सप्लाई चेन में भी 11% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें शारदा मोटर्स रहा जिसमें 5.2% की कमजोरी देखी गई। वहीं जुबिलेंट फार्मोवा में 5.1% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा स्पार्क (SPARC) 5% और KDDL में 5% तक की कमजोरी रही।

(शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"