शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार की तेजी पर लगा विराम,निफ्टी 150, सेंसेक्स 609 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गई।

 डाओ जोंस में 375 अंकों की गिरावट रही। हालाकि निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली। निचले स्तर से डाओ 330 अंक सुधरकर बंद हुआ। अमेरिका की पहली तिमाही में जीडीपी (GD) अनुमान से कमजोर रहे। यूरोप में मिला जुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। हालाकि यह मजबूती ज्यादा देर तक नहीं टिकी। उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बाजार ने थोड़ा सुधार का प्रयास किया। हालाकि ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली बढ़ने से बाजार आखिरी घंटे में गिरावट के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स ने 73,616 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,516 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,385 का निचला स्तर तो 22,620 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 48,088 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 48,679 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.82% या 609 अंक गिर कर 73,730 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.67% या 150 अंक गिर कर 22,420 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.61% या 294 अंक गिर कर 48,201 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 200 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 800 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 480 अंक सुधरा। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 150 अंकों की तेजी दिखी। वहीं मिडकैप ने आज रिकॉर्ड स्तर छुआ और करीब 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में नतीजों का एक्शन दिखा। दमदार नतीजों से टेक महिंद्रा में 7.65% की बढ़त दिखी। वहीं डिवीज लैब 5%, एलटीआई माइंडट्री 3.3% और बजाज ऑटो में 2.85% की बढ़त रही। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस रहा जिसमें 7.8% का नुकसान दिखा। वहीं बजाज फिनसर्व 3.50% , इंडसइंड 3.3% और नेस्ले 3% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

वहीं आज के बाजार में जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें कोरोमंडल इंटरनेशनल रहा जिसमें 6.30% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। बैंक ऑफ महाराष्ट्र के दमदार नतीजों और फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से शेयर 3.70% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एलएंडटी टेक के कमजोर नतीजों से शेयर 8% और सीएसबी (CSB) 5.20% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें हुडको (HUDCO) रहा जिसमें 12% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं न्यू इंडिया एश्योरेंस 8% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वेस्टलाइफ फूड में 8% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। जेनसार टेक 8% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें केएसबी लिमिटेड रहा जिसमें शेयर विभाजन को बोर्ड मंजूरी से दबाव दिखा और 5% की गिरावट पर बंद हुआ। वहीं स्पार्क (SPARC) में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा और 5% के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा हिताची एनर्जी में 4.7% और 360 वन भी 4% गिरावट के साथ बंद हुआ। मई सीरीज का आगाज तो कमजोरी के साथ हुआ, हालाकि यह कमजोरी आगे भी रहेगी या बाजार फिर निचले स्तर से वापसी करेगा यह देखना होगा
(शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"