शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बाजार में आखिरी घंटे में मुनाफावसूली, निफ्टी 38, सेंसेक्स 188 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 146 अंक चढ़ कर बंद हुए। वहीं नैस्डैक में 55 अंकों की तेजी देखने को मिली। यूरोप में मिला जुला कारोबार रहा।

 गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। पहले निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड स्तर छुआ और बाद में निफ्टी ने भी 10 अप्रैल के बाद के रिकॉर्ड स्तर को तोड़ा। हालाकि कारोबार सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली से बाजार सारी बढ़त गवांकर लाल निशान में बंद हुआ।

 सेंसेक्स ने 74,346 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 75,111 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,568 का निचला स्तर तो 22,783 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 49,250 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,975 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.25% या 188 अंक गिर कर 74,483 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.17% या 38 अंक गिर कर 22,643 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.06% या 27 अंक गिर कर 49,397 पर बंद हुआ।

निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 180 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा रहा जिसमें 4.70% की दमदार तेजी दिखी। वहीं पावर ग्रिड में 3% की बढ़त दिखी। श्रीराम फाइनेंस 2.30% और हीरो मोटो 2% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में 2.12% तक का नुकसान देखा गया। टाटा स्टील 1.60%, डॉ रेड्डीज 1.40% और जेएस डब्लू स्टील 1.40% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

बेहतर नतीजों से आरईसी (REC) में 10% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं एनएचपीसी (NHPC) भी 3%, भेल को रेलवे सिग्नलिंग के लिए ऑर्डर मिलने से शेयर में 2% की बढ़त देखी गई। वहीं कमजोर नतीजों से आईओसी (IOC) में 4.4% का नुकसान देखा गया। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें जेएम फाइनेंशियल रहा जिसमें 9.60% तक का शानदार उछाल देखने को मिला। इसके अलावा केफिन टेक 6.70%, रेप्रो इंडिया 6.20% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 5.70% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें केपीआई ग्रीन एनर्जी रहा जिसमें 5% की गिरावट देखी गई। वहीं पूर्वांकरा में भी 5% का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा एस्ट्राजेनेका फार्मा की ओर से वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की बात स्वीकारने से शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 4.40% गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं आदित्य बिड़ला कैपिटल का शेयर भी 3.80% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। अब गुरुवार को बाजार खुलेंगे तब यूएस फेड के फैसलों का भी असर देखने को मिलेगा। बाजार में यह तेजी जा रहेगी या गिरावट की ओर रुख रहेगा।


(शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"