शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में सीमित दायरे में कारोबार,निचले स्तर से सुधरकर निफ्टी 43, सेंसेक्स 128 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। लगातार तीसरे दिन अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 90 अंक चढ़ कर बंद हुआ।

वहीं नैस्डैक पर दबाव देखने को मिला।यूरोप के बाजार में कमजोरी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। यूएस फेड पॉलिसी ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। जेरोम पॉवेल के मुताबिक फिलहाल दरों में कटौती के लिए उचित समय नहीं है। यूएस फेड का दर बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।

सेंसेक्स ने 74,360 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,812 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,568 का निचला स्तर तो 22,710 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 49,123 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,529 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.17% या 128 अंक चढ़ कर 74,611 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.19% या 43 अंक चढ़ कर 22,648 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.34% या 166 अंक गिर कर 49,231 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 80 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 250 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 4.40% की दमदार तेजी दिखी। वहीं पावर ग्रिड में 3.8% की बढ़त दिखी। एशियन पेंट्स 3.30% और बजाज ऑटो 2.4% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.7%, टाटा कंज्यूमर 1.60%, ऐक्सिस बैंक 1.40% और एचडीएफसी लाइफ 1.20% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। नतीजों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें डाबर 3.5%, इंडियामार्ट इंटरमेश 8.2%,फेडरल बैंक 3.3% की बढ़त देखी गई। वहीं साउथ इंडियन बैंक में 5% का नुकसान देखा गया।

इसके अलावा जो शेयर आज फोकस में रहे उसमें कोटक महिंद्रा रहा जिसमें संयुक्त एमडी केवीएस मणियन के इस्तीफे से शेयर में 3% का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा बेहतर मासिक अपडेट से मॉयल (MOIL) का शेयर 8.7% की बढ़त के साथ बंद हुआ। गोदरेज ग्रुप में बंटवारे की खबर से ग्रुप के शेयरों पर दवा दिखा और गोदरेज इंडस्ट्रीज 7.2% नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा एस्टेक लाइफसाइंसेज में हिस्सा बिक्री के लिए ओपन ऑफर आने से शेयर 3.4% कमजोरी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें आरईसी (REC) रहा जिसमें दमदार नतीजों से 9.30% तक उछला। इसके अलावा चोला इन्वेस्ट 9%, ट्रेंट 5.20% और एचपीसीएल (HPCL) 7.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एजिस लॉजिस्टिक्स रहा जिसमें 5.7% , जेएम फाइनेंशियल 5.2%, गोदरेज प्रॉपर्टीज 4.20% और कैस्ट्रॉल इंडिया 4.2% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 02 मई 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"