शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सपाट कारोबार, ऊपरी स्तर से फिसलकर बाजार बंद

अमेरिकी बाजार हल्की तेजी के साथ दिन की ऊंचाई पर बंद हुए। S&P 500 और नैस्डैक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए।

डाओ जोंस 70 अंक चढ़ा तो नैस्डैक में 60 अंकों की तेजी रही। डाओ जोंस निचले स्तर से 200 अंक चढ़कर बंद हुआ तो वहीं नैस्डैक निचले स्तर से 135 अंक चढ़कर बंद हुआ। बाजार को यूएस फेड की पॉलिसी का इंतजार है। ब्याज दरों में कटौती की कोई उम्मीद नहीं है। यूरोप के बाजार कमजोरी के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

फिन निफ्टी के एक्सपायरी के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। निफ्टी ऊपरी स्तर से 115 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 400 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से 270 अंक फिसलकर बंद हुआ। आज के कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी सीपीएसई (CPSE), तेल-गैस शेयरों में रही। वहीं एफएमसीजी (FMCG) और बैंकिंग शेयरों में दबाव देखा गया। सेंसेक्स ने 76,296 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 76,80 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,206 का निचला स्तर तो 23,389 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक गिर कर 76,457 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.02% या 6 अंक चढ़ कर 23,265 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,530 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 49,970 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.15% या 75 अंक गिर कर 49,706 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 100 अंकों की तेजी रही। वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 430 अंकों का बड़ा उछाल देखने को मिला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 5.80%, अदाणी पोर्ट्स 1.40%, टाटा मोटर्स 1.40% और लार्सन ऐंड टूब्रो 1.35% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में डिवीज लैब 1.50%, कोटक बैंक 1.35%, एशियन पेंट्स 1.35% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.02% की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एनबीसीसी (NBCC) रहा जिसमें ऑर्डर मिलने के दम पर 9.5% का उछाल दिखा। आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) में ब्लॉक डील से शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। होनासा कंज्यूमर में भी ब्लॉक डील देखने को मिला और शेयर 4.85% कमजोरी के साथ बंद हुआ। इंटरग्लोब एविएशन में भी आज ब्लॉक डील देखने को मिला और शेयर करीब 4.33% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें ड्रेजिंग कॉर्प रहा जिसमें ऑर्डर मिलने के बाद 10% तक की शानदार बढ़त दिखी। वहीं रेलटेल भी 9% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। त्रिवेणी इंजीनियरिंग 8.60% और टेक्समैको रेल 7% की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें पीएनसी (PNC) इन्फ्रा रहा जिसमें सीबीआई की ओर से कार्यालय पर छापेमारी से दबाव दिखा और शेयर 8% तक की गिरावट देखने को मिली। नागार्जुन फर्टिलाइजर 6%, नारायण ह्र्यालय 4% और अवंती फीड्स 3.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

 

(शेयर मंथन, 11 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"