शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में बना रिकॉर्ड, निफ्टी 76, सेंसेक्स 204 अंक चढ़ कर बंद

 वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

डाओ जोंस पर 500 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ। आखिर में डाओ जोंस 35 अंक फिसलकर बंद हुआ। S&P 500 और नैस्डैक पर रिकॉर्ड बनने का सिलसिला बरकरार है। नैस्डैक में 1.5% का बड़ा उछाल देखने को मिला। यूएस फेड ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। वहीं महंगाई भी अनुमान से कम आया। यूरोप के बाजारों में मजबूत कारोबार हुआ। गिफ्ट निफ्टी की करीब 80 अंकों की तेजी के साथ सपाट शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले। आज के कारोबार में निफ्टी, सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स ने 76,720 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 77,145 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,354 का निचला स्तर तो 23,481 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.27% या 204 अंक चढ़ कर 76,811 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.33% या 76 अंक चढ़ कर 23,399 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,799 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 50,186 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.10% या 48 अंक गिर कर 49,847 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 120 अंकों की तेजी रही। वहीं निफ्टी मिडकैप में करीब 430 अंकों का बड़ा उछाल देखने को मिला।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस 4.60%, एचडीएफसी लाइफ (HDFC) 3.70%, डिवीज लैब 3% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.80% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचयूएल (HUL रहा जिसमें 1.65% नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं ऐक्सिस बैंक 1.20%, आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक 1.20% और आयशर मोटर्स 1% की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में काया रहा जिसमें 20% का उछाल दिखा। स्टील मंत्रालय की ओर से देवादारी माइन्स में ऑपरेशन शुरू करने की मंजूरी देने से केआईओसीएल (KIOCL) में 11% की तेजी दिखी। वहीं एलऐंडटी फाइनेंस में ब्लॉक डील के बाद तेजी दिखी और शेयर 3.20% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। शोभा लिमिटेड के राइट्स इश्यू के भाव तय होने के बाद शेयर 4.70% चढ़ कर बंद हुआ। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें ओरेकल फाइनेंस रहा जिसमें 11% तक की शानदार बढ़त दिखी। वहीं डेल्टा कॉर्प भी 12.50% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। श्रीरेणुका शुगर 12.30% और कोचीन शिपयार्ड 5.70% की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली हेरिटेज फूड्स के शेयर में 5% तक की गिरावट देखने को मिली। हिन्दुस्तान जिंक 2.30%, मैरिको 3% और आवास फाइनेंशियर्स 3.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 13 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"