शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सीमित दायरे में कारोबार, निफ्टी 37, सेंसेक्स 131 अंक चढ़ कर कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में 15 अंकों की हल्की बढ़त रही और एसऐंडपी (S&P 500) और नैस्डैक पर मामूली गिरावट देखने को मिली।

 यूरोप के बाजारों में अच्छा कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार में ज्यादातर समय उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला।

सेंसेक्स ने 76,746 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 77,423 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,350 का निचला स्तर तो 23,558 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.17% या 131 अंक चढ़ कर 77,341 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.16% या 37 अंक चढ़ कर 23,538 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,139 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,784 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.08% या 42 अंक चढ़ कर 51,704 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 600 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 560 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.67%, श्रीराम फाइनेंस 2.15%, पावर ग्रिड 2.15% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.98% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सिप्ला रहा जिसमें यूएसएफडीए की ओर से इकाई को आपत्ति जारी होने से शेयर में 2.41% का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 2.41% तक की कमजोरी दिखी। वहीं अदाणी पोर्ट्स 1.70% और कोल इंडिया 1.35% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में होल्डिंग कंपनियां फोकस में रहीं। कल्याणी इन्वेस्टमेंट में 20%, बॉम्बे बर्मा 19.63%, जेएस डब्लू होल्डिंग्स 8.90% और बीएफ इन्वेस्ट 10.14% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। 22 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक में फर्टिलाइजर पर जीएसटी घटाने के प्रस्ताव को मंत्रियों के समूह को भेजे जाने से शेयरों में दबाव देखने को मिला। एफएसीटी (FACT) 10%, नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड 7.39% (NFL) और राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर 6.50% (RCF) तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके साथ ही गेमिंग कंपनियों पर लगने वाले जीएसटी पर भी चर्चा बैठक में नहीं हुई, इससे डेल्टा कॉर्प 3.51% और नजारा टेक 2.09% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें रोसेल इंडिया रहा जिसमें 17.17% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं रूट मोबाइल के व्हाट्स एप के जरिए मेट्रो टिकट की बुकिंग की सुविधा के ऐलान से शेयर में 14.40% तक का उछाल देखने को मिला। बटरफ्लाई गांधीमति में 12.25% और वेल्सप्न स्पेश्यालिटी 11.60% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें फिनो पेमेंट्स बैंक रहा जिसमें 5.23% की गिरावट देखने को मिली। वहीं मैपमाई इंडिया 4.94%, जुपिटर लाइफलाइन हॉस्पिटल्स 4.45% और क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण 4.41% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।  

(शेयर मंथन, 24 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"