शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में एक और मिलाजुला कारोबारी सेशन देखने को मिला। डाओ जोंस पर लगातार पांचवे दिन तेजी रही। डाओ जोंस 260 अंक उछलकर 1 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 नैस्डैक पर लगातार तीसरे दिन बिकवाली रही। 1% की गिरावट के साथ नैस्डैक के लिए अप्रैल के बाद सबसे खराब दिन साबित हुआ। यूरोप के बाजारों में 0.5-1% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 77,459 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 78,164 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,562 का निचला स्तर तो 23,754 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.92% या 712 अंक चढ़ कर 78,053 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.78% या 183 अंक चढ़ कर 23,721 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,747 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,746 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.74% या 902 अंक चढ़ कर 52,606 पर बंद हुआ।

आज की तेजी में बैंक और फाइेंशियल्स का योगदान अहम रहा। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 3.53%, श्रीराम फाइनेंस 3.73%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 2.38% और एचडीएफसी (HDFC) बैंक 2.33% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें कच्चे तेल में तेजी के कारण शेयर पर दबाव दिखा और 2.93% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा आयशर मोटर्स के शेयर में भी 1.97% तक की कमजोरी दिखी। वहीं पावर ग्रिड 1.67% और एशियन पेंट्स 1.30% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में अमारा राजा एनर्जी फोकस में रहा जिसमें इंट्राडे में 20% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसकी वजह एलएफपी बैटरी के लिए चीन की कंपनी के साथ करार रहा। इसके अलावा वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड में 4.69% की मजबूती दिखी। ब्लॉक डील के कारण हैपिएस्ट माइंड में कमजोरी दिखी और शेयर 9.46% नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा बंधन बैंक में भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अतिरिक्त निदेशक की नियुक्ति से शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 2.16% कमजोरी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन रहा जिसमें 13.10% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके अलावा गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स में 10.90% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं गार्डेन रीच में ऑर्डर के दम पर कल की तेजी आज भी जारी रही और शेयर 11.01% चढ़ कर बंद हुआ। गैबरिल इंडिया भी 9.37% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें रोसेल इंडिया रहा जिसमें 6.17% की गिरावट देखने को मिली। वहीं जियोजित फाइनेंशियल 6.82%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 4.43% और रेलटेल इंडिया 4.04% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।  

(शेयर मंथन, 25 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"