शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में लगातार दूसरे दिन बना रिकॉर्ड,सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। अमेरिका में लगातार चौथे दिन मिलाजुला कारोबार रहा। डाओ जोंस की 5 दिनों की तेजी पर विराम लगता दिखा। डाओ जोंस 300 अंक लुढ़ककर बंद हुआ।

वहीं नैस्डैक में 1.25% का उछाल रहा। नैस्डैक में 221 अंकों की तेजी रही। यूरोप के बाजारों में कमजोरी देखने को मिली। गिफ्ट निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 77,946 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 78,759 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,670 का निचला स्तर तो 23,890 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.80% या 621 अंक चढ़ कर 78,674 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.62% या 147 अंक चढ़ कर 23,869 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,373 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,988 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.50% या 264 अंक चढ़ कर 52,870 पर बंद हुआ। तेजी वाले बाजार में भी मिड-स्मॉलकैप में कमजोरी रही। जिन सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें बैंक, तेल-गैस, टेलीकॉम, मीडिया और एफएमसीजी शामिल रहे। वहीं मेटल, ऑटो और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 4.3%, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.6%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 1.8% और ग्रासिम इंडस्ट्रीज 1.3% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल रहा जिसमें 2.5% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा बजाज ऑटो के शेयर में भी 2% तक की कमजोरी दिखी। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.9% और टाटा स्टील 1.8% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में टेलीकॉम शेयर फोकस में रहे। 4G और 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी पूरी हो गई। भारती एयरटेल में 3%, वोडाफोन आइडिया 4.6% और इंडस टावर में 3.4% तक की मजबूती देखी गई। इसके अलावा खबरों में रहने के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें वेदांता रहा जिसमें प्रोमोटर की ओर से ब्लॉक डील किए जाने से शेयर में 2.2% की कमजोरी देखी गई। वहीं सीई इन्फो सिस्टम में ब्लॉक डील के बाद 5.4% तक का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा अगले 2-3 साल में भारत डायनामिक्स की ओर से 20,000 करोड़ रुपये तक के ऑर्डरबुक के लक्ष्य से शेयर में 3% तक की तेजी देखी गई। वहीं शेयर बाजार में आज अपनी पारी की शुरुआत करने वाली कंपनी DEE डेवलपमेंट इंजीनियर्स का शेयर 67% प्रीमियर पर लिस्ट हुआ। 203 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले एनएसई (NSE) पर 339 रुपये पर लिस्ट हुआ।

सीमेंट शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। इंडिया सीमेंट में 15.4% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके अलावा सीईएससी (CESC) में 11% तक का उछाल देखने को मिला। वहीं अंबर एंटरप्राइजेज भी 5.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। टीटागढ़ रेल सिस्टम में 12% तक की बढ़त देखी गई। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें फिनो पेमेंट्स बैंक रहा जिसमें 5.5% की गिरावट देखने को मिली। रतनइंडिया एंटरप्राइजेज 3.6%, एनएमडीसी 3.4% और एमसीएक्स (MCX) 3.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।  

(शेयर मंथन, 26 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"