शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जुलाई सीरीज के पहले दिन बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली,सेंसेक्स 210, निफ्टी 34 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त रही। डाओ जोंस पर 225 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच 35 अंक ऊपर बंद हुआ। नैस्डैक में 53 अंकों की बढ़त रही।

 यूरोप के बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार खुलने के बाद ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। निफ्टी और सेंसेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ। साथ ही निफ्टी मिडकैप ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स ने 78,906 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,671 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,986 का निचला स्तर तो 24,174 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.27% या 210 अंक गिर कर 79,033 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिर कर 24,010 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,242 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 53,030 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.89% या 469 अंक गिर कर 52,342 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 160 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 640 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 700 अंक फिसला। मिडकैप में करीब 312 अंकों की तेजी रही, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 150 अंकों की मजबूती दिखी। जिन सेक्टर्स में बढ़िया खरीदारी दिखी उसमें तेल-गैस, फार्मा, एनर्जी सेक्टर रहे। रियल्टी, पीसएई औरमेटल इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज 2.70%, ओएनजीसी (ONGC) 2.40%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.4% और एसबीआई लाइफ 2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक रहा जिसमें 2.70% तक की कमजोरी देखी गई। इसके अलावा मोबाइल के टैरिफ दरों में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद भारती एयरटेल के शेयर में दबाव दिखा और शेयर 2.50% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं ऐक्सिस बैंक 1.95% और आईसीआईसीआई बैंक 1.74% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में सीडीएसएल रहा जिसमें 2 जुलाई को बोनस शेयर जारी करने पर विचार के लिए बोर्ड बैठक की खबर से शेयर में 18% की तेजी दिखी। वहीं टायर कंपनियों की ओर से 1 जुलाई से कीमतों में बढ़ोतरी के ऐलान की खबर से जेके टायर में 9.20% तक का बड़ा उछाल दिखा। इसके अलावा स्टार हेल्थ में 5.66% और टीवीएस होल्डिंग भी 5.20% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एवेन्यू सुपरमार्ट रहा जिसमें 4.30% की गिरावट देखने को मिली। वहीं गॉडफ्रे फिलिप्स 4.22%, संवर्धन मदरसन 4.25% और वोडाफोन आइडिया 3.50% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी दिखी उसमें चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स 13%, सिएट 8%, प्राज इंडस्ट्रीज 8% और महिंद्रा लॉजिस्टिक्स 7.7% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 28 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"