शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में मंगल ही मंगल, सेंसेक्स, निफ्टी ने छुआ रिकॉर्ड स्तर

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसलकर बंद हुआ।

 वहीं नैस्डैक 50 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल अमेरिकी संसद में बयान देंगे। इस हफ्ते अमेरिका में महंगाई के आंकड़े भी जारी होंगे। एशियाई बाजारों ने निक्केई ने रिकॉर्ड स्तर छुआ है। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार सुस्ती के साथ खुले। बाद के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि कारोबार के दौरान पहले निफ्टी और आखिरी घंटे में सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड स्तर छुआ।

सेंसेक्स ने 79,998 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,397 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,332 का निचला स्तर तो 24,443 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.49% या 391 अंक चढ़ कर 80,351 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.46% या 112 अंक चढ़ कर 24,433 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 52,293 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 52,626 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.27% या 143 अंक चढ़ कर 52,569 पर बंद हुआ।

 निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी रहा जिसमें 6.7% तक की तेजी देखी गई। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हाइब्रिड कारों पर सड़क शुल्क की माफी के ऐलान से शेयर में तेजी दिखी। वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.7%, आईटीसी (ITC) 2.1% और सन फार्मा 2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा कंज्यूमर रहा जिसमें 0.8% की कमजोरी रही। इसके अलावा ओएनजीसी (ONGC) 0.8%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.7% और श्रीराम फाइनेंस का शेयर 0.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

सरकार की ओर से कुछ खास शर्तों के साथ एमईपी में बदलाव के बाद चावल के एक्सपोर्ट को मंजूरी दिए जाने की खबर से शेयरों में तेजी दिखी। इसमें एलटी फूड्स 7% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एफ्फल 3.4%, इमामी 3.4% की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं सेन्को गोल्ड तिमाही अपडेट के कारण 5.3% के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा रेलवे शेयरों में भी जमकर खरीदारी देखने को मिली। इसमें बीबीटीसी (BBTC) 18.9%, जुबिलेंट इंग्रीविया 11.8%, ब्लू स्टार 11% और जयश्री टी 8.5% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, उसमें गल्फ ऑयल 5.7%, रेलटेल इंडिया 4.9%,रेल विकास निगम लिमिटेड 4.3% और बीईएमएल (BEML) 4.5% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 9 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"