शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार, सेंसेक्स 280, निफ्टी 65 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में सुस्त कारोबार देखा गया। 200 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 60 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक पर सपाट कारोबार रहा।

 यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 79,750 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,519 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,307 का निचला स्तर तो 24,504 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.35% या 280 अंक गिर कर 80,149 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.27% या 65 अंक गिर कर 24,413 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 50,784 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,944 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.89% या 461 अंक गिर कर 51,317 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 100 अंकों के सुधार के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 400 अंकों का सुधार हुआ। निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से करीब 540 अंक सुधरकर बंद हुआ।
भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें बजाज फिनसर्व रहा जिसमें 2.09% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी शेयरों में आज दबाव देखने को मिला जिसकी वजह से टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स 1.90% और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.88% की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं नतीजों से पहले ऐक्सिस बैंक में दबाव दिखा और शेयर 1.82% नुकसान के साथ बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एनटीपीसी (NTPC) रहा जिसमें 2.67% तक की तेजी देखी गई। वहीं बीपीसीएल (BPCL) 2.91%, एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) 4.36% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं टाटा मोटर्स 2.46% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें पेट्रोनेट एलएनजी (LNG) शामिल रहा जिसमें नतीजों के बाद 4.27% तक का बड़ा उछाल आया। वहीं सरकार की ओर से बजट में श्रिंप का उत्पादन बढ़ाने के लिए उसके दाने (फीड) के आयात में कमी के ऐलान के बाद शेयर 14.05% तक उछला। वहीं आईसीआईसीआई प्रू (ICICI Prudential) 8.87% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। अच्छे नतीजों से यूनाइटेड स्प्रिरिट्स 4.76% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुआ। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें डाबर 2.87%, बंधन बैंक 3.74%, वीएसटी इंडस्ट्रीज 16.40% और भारत डायनामिक्स 2.85% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें पीवीआर (PVR) 4.23%, बीएसई (BSE) 8.66%, प्रेस्टिज एस्टेट्स 6.68% और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज 6.42% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 24 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"