शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार निचले स्तर से सुधरकर सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। कल अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 500 अंकों की भारी गिरावट के साथ 40,000 के नीचे बंद हुआ।

 नैस्डैक 3.6% की भारी गिरावट देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में सुस्त कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई।

लगातार सात हफ्तों से बाजार में तेजी के बाद बाजार पिछले 5 दिनों से लाल निशान में बंद हो रहा है। बाजार कमजोर शुरुआत के बाद कारोबार के आखिरी घंटों में तेजी से सुधार देखने को मिला। करीब 1780 शेयरों में तेजी रही तो वहीं 1646 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वोलैटिलिटी इंडेक्स में भी 8% की तेजी दिखी। आज के कारोबार में ऑटो, तेल-गैस और मीडिया शेयरों में खरीदीरी दिखी। वहीं बैंक, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और टेलीकॉम शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स ने 79,478 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 80,143 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,211 का निचला स्तर तो 24,426 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.14% या 109 अंक गिर कर 80,040 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.03% या 7 अंक गिर कर 24,406 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 50,560 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,006 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.83% या 428 अंक गिर कर 50,889 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 200 अंकों के सुधार के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में निचले स्तर से 560 अंकों का सुधार हुआ। निफ्टी बैंक भी निचले स्तर से करीब 350 अंक सुधरकर बंद हुआ।
भारी उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें ऐक्सिस बैंक रहा जिसमें कमजोर नतीजों से 5.08% की कमजोरी रही। वहीं नेस्ले में कम वॉल्यूम बढ़ोतरी से शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 2.50% नुकसान के साथ बंद हुआ। टाइटन 2.11% और आईसीआईसीआई 2.14% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स रहा जिसने आज रिकॉर्ड स्तर छुआ। नोमुरा ने टाटा मोटर्स का लक्ष्य बढ़ा दिया है जिससे शेयर में 5.97% तक की तेजी देखी गई। वहीं ओएनजीसी 4.83%, एसबीआई लाइफ (SBI Life) अच्छे नतीजों से 3.62% तक उछलकर बंद हुआ। वहीं भारत पेट्रोलियम 3.67% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में लिकर शेयर फोकस में रहे। इसकी वजह आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से दोबारा बीयर और लिकर खरीदने की प्रक्रिया की शुरुआत दोबारा करने से शेयरों में तेज उछाल दिखा। राज्य सरकार स्थानीय ब्रांड्स की जगह टॉप कंपनियों से लिकर खरीदेगी। इस वजह से तिलकनगर इंडस्ट्रीज 6.59%, यूनाइटेड स्पिरिट्स 4.49%, यूनाइटेड ब्रुवरीज 6.27% और रेडिको खेतान 1.31% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.67%, पूनावाला फिनकॉर्प 3.77%, केपीआईटी टेक 3.45% और मझगांव डॉक 3.32% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें एचपीसीएल (HPCL) 5.72%, सीजी पावर इंडस्ट्रियल 4.43%, फोर्टिस हेल्थकेयर 4.85% और ऑयल इंडिया 5.24% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 25 जुलाई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"