शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में शानदार कारोबार, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में कल मिलाजुला कारोबार रहा। डाओ जोंस का प्रदर्शन बेहतर रहा। स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.3% की बढ़त रही। नैस्डेक में एक बार फिर कमजोरी देखने को मिली। टेक शेयरों में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली।

 यूरोप के बाजारों में मिलाजुला प्रदर्शन रहा। गिफ्ट निफ्टी की हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की हल्की मजबूत शुरुआत हुई। भारतीय शेयर बाजार में आज मजबूत सुधार देखने को मिला।

करीब 2407 शेयरों में तेजी रही तो वहीं 1203 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। वहीं 90 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज के कारोबार में सभी इंडेक्स में खरीदारी दिखी। ऑटो इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तर छुआ तो मेटल इंडेक्स में भी बढ़िया उछाल रहा। टेलीकॉम शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सेंसेक्स ने 80,013 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 81,427 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 24,411 का निचला स्तर तो 24,861 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.62% या 1293 अंक चढ़ कर 80,040 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.76% या 429 अंक चढ़ कर 24,835 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 50,438 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,398 का ऊपरी स्तर छुआ।


निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस रहा जिसमें दमदार नतीजों के कारण शेयर में ऊपरी सर्किट लग गया। शेयर में 9.52% का उछाल दिखा। डिवीज लैब में 5.39% तक की तेजी देखी गई। वहीं भारती एयरटेल में 4.32% औक अपोलो हॉस्पिटल्स 4.14% तक उछलकर बंद हुआ। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें ओएनजीसी (ONGC) रहा जिसमें 1.04% तक की कमजोरी रही। वहीं नेस्ले में 0.11% तक की मामूली गिरावट देखी। 

आज के कारोबार में इंश्योरेंस शेयर फोकस में रहे। न्यू इंडिया एश्योरेंस 12.54%,जीआईसी (GIC) 9.85%, एसबीआई (SBI Life) 3.26% और आईसीआईसीआई प्रू (ICICI Pru) 3.19% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं नतीजों के कारण चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट 3.55% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सरकार से पेटीएम को पेमेंट एग्रीगेटर कारोबार में विदेशी निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से शेयर में ऊपरी सर्किट लगा और शेयर 9.99% चढ़ कर बंद हुआ। टाटा पावर 5.11% और एम्फैसिस के बेहतर नतीजों से शेयर में 6.08% का उछाल आया।

जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें मैनकाइंड फार्मा 3.50%, आरवीएनएल (RVNL) 3.45%, साएंट 5.50% और डाटा पैटर्न्स 2.77% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें अशोक लेलैंड रहा जिसमें 6.05% की बढ़त देखने को मिली। UBS ने अशोक लेलैंड को डबल अपग्रेड कर न्यूट्रल से खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही लक्ष्य 190 रुपये से बढ़ाकर 280 रुपये कर दिया है। भारत फोर्ज 6.13%, पीरामल एंटरप्राइजेज 5.78% और मिजोरम सरकार से बड़े प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिलने से एसजेवीएन (SJVN) 4.93% तक चढ़ कर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 26 जुलाई 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"