शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

खराब वैश्विक संकेतों से बाजार हुआ लहूलूहान, निफ्टी 662, सेंसेक्स 2222 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से बेहद खराब संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में हुए भारी बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला। अमेरिका में मंदी के डर से कोहराम देखने को मिला।
डाओ जोंस पर 600 अंकों का नुकसान दिखा और 40,000 के नीचे बंद हुआ।

 वहीं नैस्डैक 2.5% या 400 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। अमेरिकी में मंदी के डर से निवेशकों में दबाव दिखा। अमेरिका में बेरोजगारी दर 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है और यह 4.3% पर आ गया है। यूरोप के बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 400 अंकों की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी ने बजट के दिन का निचला स्तर भी तोड़ा। निक्केई के बाजार में भारी गिरावट देखी गई। यहां तक कि कुछ देर के लिए फ्यूचर्स में 8% से ज्यादा के गिरावट पर कारोबार रोकना पड़ा। अक्टूबर 1987 के बाद जापान के बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली।

आज के कारोबार में एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली । निफ्टी मेटल 4.8%, निफ्टी रियल्टी 4.3%, निफ्टी पीएसयू बैंक
4%, निफ्टी पीएसई 4%, निफ्टी ऑटो 4% और निफ्टी आईटी 3.2% तक के गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं वोलैटिलिटी इंडेक्स में कारोबारी सत्र के दौरान 55% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। यह उछाल अगस्त 2015 के बाद सबसे बड़ा उछाल था और आखिर में 42% उछाल के साथ इंडिया VIX बंद हुआ। जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली उसमें संवर्धन मदरसन 9%, पंजाब ऐंड सिंध बैंक 8.3%, कमजोर नतीजों से एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 8.5%, एनबीसीसी 8% और हिन्दुस्तान कॉपर 7% तक के भारी गिरावट के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स ने 78,296 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,780 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 2.74% या 2222 अंक गिर कर 78,759 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 23,894 का निचला स्तर तो 24,350 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 2.68% या 662 अंक गिर कर 24,055 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,719 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 50,747 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 2.45% या 1258 अंक गिर कर 50,092 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 3.55% या 2056 अंक गिर कर 55,857 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 4.6% गिर कर 17,942 पर बंद हुआ।

इसके अलावा भारत फोर्ज का शेयर 6.43% तक लुढ़ककर बंद हुआ जिसकी वजह उत्तरी अमेरिका क्लास-8 ट्रक की बिक्री 15 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। कमजोर नतीजों से शीला फोम के शेयर में 4.34% की गिरावट देखी गई। अच्छे नतीजों से एफएमसीजी कंपनी मैरिको के शेयर में 1.45% तक की तेजी दिखी। कीस्टोन रियल्टर्स का शेयर भी कमजोर नतीजों के बाद 4.81% गिर कर बंद हुआ। वहीं डॉ लाल पैथलैब 1.98%, पीसीबीएल 0.92% तक चढ़ कर बंद हुए।

(शेयर मंथन, 5 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"