शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में 3 दिनों की गिरावट थमी, निफ्टी 305, सेंसेक्स 875 अंक चढ़कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। हालाकि ऊपरी स्तर से डाओ जोंस 450 अंक नीचे बंद हुआ। नैस्डैक में 1% की खरीदारी दिखी। यूरोप के बाजारों में हल्की खरीदारी दिखी। गिफ्ट निफ्टी की करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई।

 बैंक ऑफ जापान के डिप्टी गवर्नर के बयान के बाद निक्केई सहित दूसरे एशियाई बाजारों में भी निचले स्तर से तेजी देखने को मिली। उनके मुताबिक अस्थिर बाजार में दरों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। वैश्विक बाजार से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले। बाजार में ज्यादा देर तक एक दायरे में कारोबार देखने को मिला। आज के कारोबार में 2680 शेयर हरे निशान में जबकि 716 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 74 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए।

सेंसेक्स ने 79,106 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,639 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.11% या 875 अंक चढ़ कर 79,468 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,185 का निचला स्तर तो 24,338 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.27% या 305 अंक चढ़ कर 24,297 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,782 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 50,292 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 0.75% या 371 अंक चढ़ कर 50,119 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 2.45% या 1358 अंक चढ़ कर 56,874 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 2.86% या 512 अंक चढ़ कर 18,383 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) रहा जिसमें % की तेजी दिखी। वहीं कोल इंडिया का शेयर भी % की बढ़त के साथ बंद हुआ। । अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर % और पावर ग्रिड % की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें इंडसइंड बैंक रहा जिसमें % तक की कमजोरी रही। वहीं आयशर मोटर्स %, टेक महिंद्रा % और टाइटन % तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जो शेयर फोकस में रहे उसमें गोदावरी पावर ऐंड इस्पात रहा जिसमें शेयर विभाजन के अलावा नतीजों का असर दिखा और शेयर में % का बड़ा उछाल दिखा। वहीं डॉ लाल पैथलैब्स के शेयर में भी नतीजों का असर दिखा और 5.67% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। एनएलसी इंडिया (NLC India ) का शेयर भी अच्छे नतीजों से 4.84% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। पिडिलाइट इंडस्ट्रीज भी नतीजों के बाद 3.25% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें ऑयल इंडिया रहा जिसमें 7.74%, अच्छे नतीजों से कमिंस इंडिया 6.06%, भेल (BHEL) 6.24% और जीएमआर एयरपोर्ट इंफ्रा 5.31% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें ग्लैंड फार्मा रहा जिसमें 3.76%, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 2.10%, फोर्टिस हेल्थकेयर 2.01% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 7 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"