शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में तेज उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार, निफ्टी 208,सेंसेक्स 692 अंकों की भारी गिरावट के साथ बंद

वैश्विक बाजारों से सही संकेत देखने को मिले। उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार रहा। डाओ जोंस में 140 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं S&P 500 सपाट तो नैस्डैक पर 0.2% की बढ़त रही।

 बड़े आंकड़ों के जारी होने से पहले बाजार सतर्क दिखा। आज PPI और कल CPI डेटा बाजार के लिए अहम होगा। इस हफ्ते अमेरिका में IIP और रिटेल बिक्री के भी आंकड़े आएंगे। यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की मामूली कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई।

 सेंसेक्स ने 78,889 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 79,692 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.87% या 693 अंक गिर कर 78,956 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,116 का निचला स्तर तो 24,360 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.85% या 208 अंक गिर कर 24,139 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 49,785 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 50,559 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक 1.48% या 746 अंक गिर कर 49,832 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 0.78% या 449 अंक गिर कर 56,881 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 1.30% या 240 अंक गिर कर 18,203 पर बंद हुआ। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 220 अंक फिसलकर बंद हुआ। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 736 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी ऊपरी स्तर से करीब 250 अंक फिसला। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 730 अंक फिसलकर बंद हुआ। आज के कारोबार में 13 बड़े इंडेक्स में से 11 में मुनाफावसूली देखने को मिली। आज के कारोबार में 1102 शेयरों हरे निशान में जबकि 2323 शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं 74 शेयर बिना बदलाव के बंद हुए। आज के कारोबार में फार्मा, एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाइटन रहा जिसमें 1.89% की तेजी दिखी। वहीं नतीजों से पहले अपोलो हॉस्पिटल्स 1.34% की बढ़त के साथ बंद हुआ। डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज का शेयर 0.90% और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.68% की मजबूती के साथ बंद हुआ। निफ्टी के जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें बीपीसीएल (BPCL) रहा जिसमें 3.51% तक की कमजोरी रही, वहीं एमएससीआई के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में बदलाव से एचडीएफसी (HDFC Bank) में 3.43% तक की कमजोरी दिखी। इसके अलावा श्रीराम फाइनेंस का शेयर 2.85% तो एचडीएफसी (HDFC Life Insurance) 2.48% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

सरकार की ओर से एथेनॉल कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार की खबर से बलरामपुर चीनी में 2.48% की बढ़त दिखी, वहीं बेहतर नतीजों से सेनको गोल्ड में भी 4.44% का उछाल दिखा। शानदार नतीजों से तिलकनगर इंडस्ट्रीज में भी 1.29% की बढ़त दिखी। वहीं आरती इंडस्ट्रीज में 15.45% तक का भारी नुकसान देखने को मिला। आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में गिरावट दिखी उसमें दीपक नाइट्राइट रहा जिसमें 5.57% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं ओबेरॉय रियल्टी 3.80%, गुजरात गैस 3.74% और नायका में 3.77% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं मिडकैप के जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें फोर्टिस हेल्थ 3.53%, पीबी फिनटेक 3.82%, अरविंदो फार्मा 3.01% और ऑयल इंडिया 3.01% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 13 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"