शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लगातार छठवें दिन बाजार में तेजी, निफ्टी 41, सेंसेक्स 147 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से बाज़ारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। फेड बैठक के जारी मिनट्स में ज्यादातर सदस्य दरों में कटौती के पक्ष में हैं। कुछ सदस्य जुलाई से ही दरों में कटौती करना चाह रहे थे। महंगाई में कमी आने से सदस्यों का भरोसा बढ़ा है।

 आंकड़ों से साफ पता चल रहा है कि महंगाई 2% के लक्ष्य तक गिर जायेगा। अमेरिकी बाजार में एक दिन की नरमी के बाद फिर बढ़त देखने को मिली। डाओ जोंस पर 250 अंकों के दायरे में कामकाज हुआ और आखिर में 55 अंक चढ़ कर बंद हुआ। S&P 500 और नैस्डेक पर 0.5% की बढ़त देखी गई। रिकॉर्ड ऊंचाई से S&P 500 सिर्फ 1% दूर रह गया है, वहीं रिकॉर्ड ऊंचाई से डाओ जोंस सिर्फ 500 अंक दूर रह गया है। यूरोप के बाज़ारों में भी बढ़त का ट्रेंड देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। हालाकि कुछ देर बाद ही बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। कारोबारी घंटे के ज्यादातर समय में बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा।

 कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 80,954 का निचला स्तर छुआ, वहीं 81,236 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.18% या 148 अंक चढ़ कर 81,053 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,784 का निचला स्तर छुआ वहीं 24,867 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.17% या 41 अंक चढ़ कर 24,811 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,794 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,080 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.59% या 300 अंक चढ़ कर 50,986 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.62%, टाटा कंज्यूमर 2.40%, भारती एयरटेल 1.56% और टाटा स्टील 1.46% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 1.54%, विप्रो 1.40%, एनटीपीसी (NTPC) 1.37% और डॉ रेड्डीज 1.32% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में कल्याण ज्वैलर्स रहा जिसमें ब्लॉक डील के बाद 9.54% का उछाल रहा। वहीं श्याम मेटालिक्स में यूबीएस की ओर खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत के कारण 6.15% चढ़कर बंद हुआ। साएंट डीएलएम के शेयर में 5.83% की तेजी रही। वहीं पीएनबी हाउसिंग में ब्लॉक डील के बाद 3% की गिरावट देखी गई।फर्टिलाइजर शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखने को मिली। एनएफएल (NFL) 6.46%,FACT 6.29%, आरसीएफ (RCF) 5.36% और जीएसएफसी (GSFC) 2.50% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें इंडियन होटल्स 3.78%, देवयानी इंटरनेशनल 3.58%, एस्ट्रल लिमिटेड 3.48% और पीरामल एंटरप्राइजेज 3.26% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली उसमें पेटीएम 3.54%, अदाणी पावर 3.09%, आईजीएल (IGL) 1.80% और ग्लैंड फार्मा 1.53% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"