शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी, मामूली बढ़त के साथ निफ्टी, सेंसेक्स सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजारों में मुनाफावसूली रही। डाओ जोंस पर 450 अंकों के दायरे में कामकाज देखने को मिला। आखिर में 175 अंक फिसलकर बंद हुआ।

 IT शेयरों में ज्यादा बिकवाली से नैस्डैक 1.7% कमजोर बंद हुआ। नैस्डैक में करीब 300 अंकों की गिरावट देखी गई। यूरोप के बाजारों में हल्की बढ़त देखी गई है। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। हालाकि कुछ देर बाद ही बाजार में ऊपरी स्तर से गिरावट देखने को मिली। कारोबारी घंटे के ज्यादातर समय में बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा। आखिर में बाजार सपाट बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 80,883 का निचला स्तर छुआ, वहीं 81,231 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.04% या 33 अंक चढ़ कर 81,086 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,771 का निचला स्तर छुआ वहीं 24,858 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.05% या 11 अंक चढ़ कर 24,823 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,857 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,118 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.10% या 52 अंक गिर कर 50,933 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 50 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 200 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 4.97%, कोल इंडिया 1.89%, टाटा मोटर्स 1.56% और सन फार्मा 1.43% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) 1.68%, विप्रो 1.27%, डिवीज लैब 1.13% और एलटीआई माइंडट्री 1.10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में जोमैटो रहा जिसमें 1.82% की बढ़त दिखी। वहीं ब्रोकरेज हाउस यूबीएस की ओर से लक्ष्य 3000 से बढ़ाकर 3200 रुपये करने से टीवीएस मोटर्स 2.24% चढ़कर बंद हुआ। गो डिजिट पर जेफरीज की ओर से खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत से शेयर में 1.60% की तेजी रही। वहीं प्रेस्टिज एस्टेट पर सिटी ने खरीदारी की राय बरकरार रखने के साथ लक्ष्य में बढ़ोतरी के बावजूद शेयर में 3.85% की गिरावट देखी गई।

आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें नायका 7.77%, फोर्टिस हेल्थ 3.80%, डिक्सन टेक 3.19% और ब्लॉक डील के बाद टाटा टेक भी 2.95% तक चढ़ कर बंद हुए। नायका में करीब 1.4% इक्विटी का सौदा देखने को मिला। वहीं जिन शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिली उसमें मैक्रोटेक डेवलपर्स 5.04%, दीपक नाइट्राइट 4.41%, आईजीएल (IGL) 3.03% और एमएंडएम फाइनेंस 2.77% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 23 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"