शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लगातार आठवें दिन बाजार में तेजी, निफ्टी 187, सेंसेक्स 611 अंक चढ़कर बंद

जैक्सन होल सम्मलेन में यूएस फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दरों में कटौती के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि महंगाई दर 2% के लक्ष्य की तरफ गिरते हुए दिख रहा है। जेरोम पॉवेल के बयान के बाद अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 1.14% या 462 अंक चढ़कर बंद हुआ। डाओ जोंस अब रिकॉर्ड ऊंचाई से मात्र 170 अंक दूर है।

 वहीं S&P 500 1% और नैस्डैक 1.5% ऊपर बंद हुआ। पिछले हफ्ते डाओ जोंस में 1.3% की तेजी रही, वहीं S&P 500 और नैस्डैक करीब 1.5% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोप के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से एशिया के बाजारों में सतर्कता दिखी। इजरायल और हिजबुल्लाह ने एक दूसरे पर मिसाइल दागे। हालाकि दोनों गुट युद्ध को और बढ़ाने के पक्ष में नहीं हैं। गिफ्ट निफ्टी की करीब 70 अंकों की तेजी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। निफ्टी ने 1 अगस्त के बाद 25000 का स्तर पार किया। कारोबारी घंटे के ज्यादातर समय में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा। आखिर में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 81,278 का निचला स्तर छुआ, वहीं 81,824 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.75% या 612 अंक चढ़ कर 81,698 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,875 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,044 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 076% या 187 अंक चढ़ कर 25,010 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 51,061 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,318 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.42% या 214 अंक चढ़ कर 51,148 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिन्डाल्को 3.90%, एचसीएल टेक 3.49%, एनटीपीसी (NTPC) 3.21% और बजाज फिनसर्व 2.82% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 1.18% और हीरो मोटोकॉर्प 0.76% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में रहा NIIT tech रहा जिसमें 20% की बढ़त दिखी। वहीं वीटू रिटेल (V2 Retail) 5% चढ़कर बंद हुआ। वहीं आरती ड्रग में बोर्ड से बायबैक प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से 7.24% की तेजी देखी गई। आज के कारोबार में मेटल के शेयरों में बढ़िया खरीदारी दिखी। नाल्को (NALCO) 5%, हिन्दुस्तान कॉपर 4.38%, हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज 3.90% और वेदांता 3.1% की बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें टाटा एलेक्सी 8.4%, जीएसपीएल (GSPL) 11.33%, क्वेस कॉर्प 6.77% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप के जिन शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली उसमें जेएम फाइनेंशियल 11.8%, फ्यूजन माइक्रो 8.25%, कुकोयो कैमलिन 7.60% और पीबी फिनटेक 7.91% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 26 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"