शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

लगातार नौंवे दिन बाजार में तेजी, निफ्टी, सेंसेक्स सपाट बंद

वैश्विक बाजार से नरम संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस 65 अंक चढ़ कर बंद हुआ। डाओ जोंस ने न केवल रिकॉर्ड स्तर छूआ बल्कि रिकॉर्ड स्तर पर बंद भी हुआ। वहीं नैस्डैक में 152 अंकों की गिरावट देखने को मिली। सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार को सहारा दिया।

 गिफ्ट निफ्टी की हल्की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई। निफ्टी रिकॉर्ड स्तरछूने से 1 अंक पीछे रह गई। कारोबारी घंटे के ज्यादातर समय में बाजार में सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 81,600 का निचला स्तर छुआ, वहीं 81,919 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.02% या 13 अंक चढ़ कर 81,712 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,973 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,073 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.03% या 7 अंक चढ़ कर 25,018 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,938 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,405 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.26% या 130 अंक चढ़ कर 51,279 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ (SBI Life) 2.38%, श्रीराम फाइनेंस 2.13%, मारुति सुजुकी 2.07% और बजाज फिनसर्व 1.95% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाइटन 2.17%, जेएस डब्लू स्टील (JSW Steel) 2.02%, एचयूएल (HUL) 1.92% और टाटा मोटर्स 1.39%तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में डाटामैटिक्स रहा जिसमें 20% की बढ़त दिखी। वहीं जी एंटरटेनमेंट की ओर से सोनी के साथ सौदे को लेकर चल रहे मामले के निपटारे के लिए करार के ऐलान के बाद शेयर 10.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं मेडि असिस्ट में भी 8.3% की तेजी देखी गई। कंपनी ने सब्सिडियरी पारामाउंट टीपीए में पूरा हिस्सा खरीदने का ऐलान किया है। इसके अलावा ब्रोकरेज हाउस जेफरीज की ओर से कवरेज की शुरुआत किए जाने से जेएस डब्लयू इन्फ्रा में भी 8% का उछाल देखने को मिला।
आज के कारोबार में जिन मिडकैप शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें टाटा एलेक्सी 16.5%, आरईसी (REC) 4.8%, पीएफसी (PFC) 4.4% और टोरेंट पावर 3.8% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप के जिन शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली उसमें सीईएससी (CESC) 10.2%, लक्ष्मी ऑर्गेनिक 5.92%, डेल्टा कॉर्प 5.7% और सेंचुरी टेक्सटाइल्स 5.9% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 27 अगस्त 2024)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"