शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, निफ्टी 84,सेंसेक्स 231 अंक चढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिले। मिलेजुले कारोबार के बीच डाओ जोंस पर तेजी देखी गई। डाओ जोंस ने 250 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड बनाया। हालांकि दिन की ऊंचाई से 250 अंक फिसलकर डाओ जोंस बंद हुआ। S&P 500 सपाट रहा तो नैस्डैक 0.25% फिसला।

 अमेरिका की जीडीपी पहली तिमाही के 1.4% के मुकाबले दूसरी तिमाही में 3% रहा है। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की रिकॉर्ड स्तर पर शुरुआत हुई। निफ्टी, सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। बाद के घंटों में बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होते दिखा

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 82,256 का निचला स्तर छुआ, वहीं 82,637 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.28% या 231 अंक चढ़ कर 82,366 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,199 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,268 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.33% या 84 अंक चढ़ कर 25,236 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 51,256 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,466 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.39% या 198 अंक चढ़ कर 51,351 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला 2.25%, बजाज फाइनेंस 1.93% तक चढ़ कर बंद हुआ। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.73% और डिवीज लैब 1.62% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 1%, मारुति सुजुकी 0.8%, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.9% और आईटीसी 0.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में शुगर शेयर फोकस में रहे। सरकार की ओर से चीनी कंपनियों पर एथेलॉक के उत्पादन के लिए शुगर के इस्तेमाल पर पाबंदी हटाने से शेयरों में तेजी देखने को मिली। धामपुर शुगर 7.37%, त्रिवेणी इंजीनियरिंग 8.60%, अवध शुगर 7.16% और डालमिया भरत शुगर 5.99% तक के बड़े उछाल के साथ बंद हुए। इसके अलावा ग्लोबस स्प्रिरिट्स 20% और तिलकनगर इंडस्ट्रीज 7.5% तक चढ़ कर बंद हुए।
इसके अलावा ऑर्डर मिलने से आरवीएनएल के शेयर में 5.8% का उछाल देखा गया। बायबैक को बोर्ड से मंजूरी मिलने पर जय कॉर्प का शेयर 5.5% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। वहीं स्पाइसजेट की ओर से 150 कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश पर भेजे जाने के अलावा डीजीसीए की ओर से निगरानी बढ़ाए जाने से शेयर 5.7% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।
प्रेस्टिज एस्टेट्स का शेयर 5.2% चढ़ कर बंद हुआ।

इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को उसमें पेटीएम रहा जिसमें करीब 11% का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं जिंदल स्टेनलेस स्टील 8.2%, सुंदरम फाइनेंस 7.5% और भारती हेक्साकॉम 7.2% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं सुप्रीम कोर्ट में एजीआर की समीक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका पर सुनवाई से पहले शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 4.5% कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा हुडको (HUDCO) 4.5%, एनबीसीसी (NBCC) 4.3% और बीएएसएफ (BASF) 4.3% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 30 अगस्त 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"