शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

दिन के निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार दिन के ऊपरी स्तर के करीब बंद

वैश्विक बाजारों से बेहद खराब संकेत देखने को मिले। जापान का बाजार निक्केई इंट्राडे में 3% तक लुढ़का। इसकी वजह अनुमान से कम जीडीपी के आंकड़ों का आना रहा।

 शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट रही। डाओ जोंस 410 या 1.01% गिर कर बंद हुआ। वहीं IT शेयरों में बिकवाली से नैस्डैक करीब 437 या 2.5% टूटकर बंद हुआ। S&P 500 पर पिछले 18 महीने में सबसे खराब हफ्ता साबित हुआ है। नैस्डैक के लिए 2 साल में सबसे खराब हफ्ता रहा है। अमेरिका के रोजगार के आंकड़ों से मिले जुले संकेत देखने को मिले। यूरोप के बाजार भी गिरावट के साथ शुक्रवार को बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार हल्की गिरावट के साथ खुले।

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि बाजार में निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला और आखिर में दिन के ऊपरी स्तर के करीब बाजार बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 650 अंक सुधरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी निचले स्तर से करीब 200 अंक सुधरा। बैंक निफ्टी में निचले स्तर से करीब 750 अंकों का सुधार दिखा। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 80,895 का निचला स्तर छुआ, वहीं 81,653 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.46% या 375 अंक चढ़ कर 81,559 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,753 का निचला स्तर छुआ वहीं 24,957 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.34% या 84 अंक चढ़ कर 24,936 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 50,369 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,193 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.07% या 541 अंक चढ़ कर 51,118 पर बंद हुआ।  

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में हिन्दुस्तान यूनिलीवर रहा जिसमें 2.92%, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bk) 2.22%, श्रीराम फाइनेंस 2.47% और आईटीसी (ITC) 2% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी (ONGC) रहा जिसमें 3.21% तक की कमजोरी देखने को मिली । वहीं टेक महिंद्रा 2.71%,हिन्डाल्को 1.28% और एनटीपीसी (NTPC) 1.25% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में आज से अपनी पारी की शुरुआत करने वाली गाला प्रिसिजन बीएसई पर करीब 42 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई। शेयर का इश्यू प्राइस 529 था।

इसके अलावा खबरों के दम पर जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें ग्रीव्स कॉटन रहा जिसमें उसके सब्सिडियरी के दोपहिये को रजिस्ट्रेशन की मंजूरी मिलने से शेयर 6.32% तक चढ़ा। इसके अलावा रीस्ट्रक्चरिंग के लिए करार किए जाने से स्पाइसजेट में 4.12% तक की खरीदारी दिखी। वहीं ग्रैन्यूल्स इंडिया के हैदराबाद इकाई को यूएसएफडीए से आपत्ति मिलने से शेयर पर दबाव दिखा और 3.09% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। इसके अलावा जिन शेयरों में आज बढ़िया कारोबार हुआ उसमें एलेम्बिक फार्मा 8.83%, जीआईसी 5.01%, डीसीडब्ल्यू 7.62% और टाटा एलेक्सी 3.29% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा उसमें भारत डायनामिक्स 4.07%, एसजेवीएन (SJVN) 3.29%, गॉडफ्रे फिलिप्स 5.02% और पीएफसी (PFC) 3.98% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 9 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"