शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साप्ताहिक निपटान के दिन बाजार में बना रिकॉर्ड, निफ्टी 470, सेंसेक्स 1440 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिका में महंगाई दर 3.5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। अगस्त में महंगाई दर 2.9% से गिरकर 2.5% पर आ गया है। महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस पर 1000 अंकों के दायरे में कारोबार हुआ।

 इंट्राडे में 750 अंक लुढकने के बाद निचले स्तर से शानदार सुधार देखने को मिला। डाओ जोंस 125 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुआ। नैस्डैक पर 2% का उछाल दिखा। यूरोप के बाजारों में मिला जुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की करीब 200 अंकों की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 81,534 का निचला स्तर छुआ, वहीं 83,116 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.77% या 1440 अंक चढ़ कर 82,963 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 24,941 का निचला स्तर छुआ वहीं 25,433 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.89% या 470 अंक चढ़ कर 25,389 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 51,025 का निचला स्तर छुआ वहीं 51,878 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 1.49% या 762 अंक चढ़ कर 51,772 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 1.19% या 702, तो वहीं स्मॉलकैप में 1.01% या 193 अंकों का उछाल दिखा। कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार तेजी दिखी। मेटल इंडेक्स में 3% की तेजी रही।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल रहा जो 4.37% उछाल के साथ बंद हुआ। हिन्डाल्को 4.40%, एनटीपीसी (NTPC) 3.90% और श्रीराम फाइनेंस 3.68% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

खबरों के कारण जिन शेयरों में एक्शन दिखा उसमें जेबीएम ऑटो रहा जिसमें 3.55% की तेजी दिखी। सरकार की ओर से बिजली से चलने वाली गाड़ियों के लिए कल कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों का असर साफ तौर पर दिखा। वहीं छोटे हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर सरकार के फोकस से थर्मैक्स के शेयर में भी 3.82% की तेजी रही। अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर की ओर से जारी आपत्तियों के बेहद खराब होने से ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयर में करीब 17% की भारी गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा होनासा कंज्यूमर में ब्लॉक डील के कारण 5.39% की कमजोरी देखने को मिली।

इसके अलावा जिन शेयरों में आज बढ़िया कारोबार हुआ उसमें इंजीनियर्स इंडिया रहा जिसमें 7.89% तक का बड़ा उछाल दिखा। सेंचुरी टेक्सटाइल में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही । आज भी 6.50% की बढ़त के साथ बंद हुआ। यूरेका फोर्ब्स 5.75% और कल्याण ज्वैलर्स भी 4.95% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा उसमें प्रिज्म जॉनसन 5.54%, इंफीबीम एवेन्यू 4.17%, टीसीआई एक्सप्रेस 3.42% और एलेम्बिक फार्मा 2.47% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं 128 कंपनियों ने बीएसई पर रिकॉर्ड स्तर छुआ। इसमें एल्केम लैब 1.11%, अपोलो हॉस्पिटल 2.34%, भारती एयरटेल 4.37% और इंटरग्लोब एविएशन 1.92% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। 

(शेयर मंथन, 12 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"