शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिकॉर्ड हाई के बाद बाजार में मुनाफावसूली, निफ्टी 41, सेंसेक्स 131 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। यूएस फेड के फैसले के पहले अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे का सुस्त कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस पर 4 दिनों की तेजी के बाद मामूली गिरावट देखने को मिली। इंट्राडे में डाओ जोंस और S&P 500 ने नया रिकॉर्ड बनाया। S&P 500 पर लगातार 7 दिनों से सकारात्मक कारोबार दिखा।

 अगस्त रिटेल बिक्री अनुमान से बेहतर रहे। यूरोप के बाजारों में 0.5% तक की बढ़त रही। गिफ्ट निफ्टी की सपाट शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी, सेंसेक्स ने आज नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। उतार-चढ़ाव के बीच रिकॉर्ड स्तर पर मुनाफावसूली देखने को मिली। आखिर में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ।

 सेंसेक्स ने 82,700 का निचला स्तर तो 83,326 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.16% या 131 अंक गिर कर 82,948 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 25,285 का निचला स्तर तो वहीं 25,482 का रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 0.16% या 41 अंक गिर कर 25,377 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 52,154 का निचला स्तर तो 52,954 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 1.08% या 562 अंक चढ़ कर 52,750 अंक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप में कमजोरी देखने को मिली।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस रहा जो 4.38% की बढ़त के साथ बंद हुआ। बजाज फाइनेंस 3.61%, बजाज फिनसर्व 2.14% और नेस्ले 1.98% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एक्सचेंचर के कमजोर गाइडेंस के बाद आईटी शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में 3.54%. एचसीएल टेक 3.16%, इन्फोसिस 3.16% और टेक महिंद्रा 2.79% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

लिस्टिंग के बाद लगातार तेजी में रहने के बाद आज बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 4.32% की गिरावट देखने को मिली। वहीं अयोध्या में दो ऑर्डर मिलने से सिगल इंडिया में 3.63% तक की तेजी दिखी। एचईजी लिमिटेड 8.63% और ग्रेफाइट इंडिया 9.31% के भारी उछाल के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी दिखी उसमें बीएसई रहा जिसमें पिछले दो दिनों से तेजी देखने को मिली। बीएसई 16.87%, टोरेंट पावर को महाराष्ट्र सरकार से ऑर्डर मिलने से शेयर में 8.59% का उछाल दिखा। इसके अलावा पीसीबीएल (PCBL) 6.34% और संवर्धना मदर्सन 4.69% की मजबूती के साथ बंद हुए। जिन शेयरों में गिरावट देखने को मिली उसमें जीएम ब्रुवरीज 5.3%, राइट्स (RITES) 4.30%, ब्लू डार्ट 7.34% और सोना बीएलडब्लू प्रिसिजन 3.74% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 18 सितंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"